Delhi mein Rahane wali apni badi dadi ke pass ek Patra likhe jismein gaon mein badh ki vibhishika ka varnan Ho
Answers
दिल्ली में रहने वाली अपनी दादी के पास एक पत्र लिखिए जिसमें गांव में बाढ़ की विभीषिका का वर्णन हो:
1318, प्रगति नगर,
नई दिल्ली
दिनांक 19 मार्च, 2019
प्रिय दादी जी ,
प्रणाम दादी जी आप कैसी हो? आशा करती हूँ आप अपने स्थान में सुरक्षित होगी| हम सब भी अपने स्थान में ठीक है| इस पत्र के माध्यम से मैं आपको गांव में बाढ़ की विभीषिका के बारे में बताना चाहती हूँ|
पिछले महीने हमारे गाँव से दूर दूसरे गाँव में बाढ़ में आई| बाढ़ के कारण बहुत नुकसान हुआ| गाँव के सभी घरों में पानी आ गया| बहुत से घर तो पानी में बह गए| लोगों को भी बहुत नुकसान हुआ| बहुत से लोग बेघर हो गए | कुछ लोगों का तो पता नहीं चला वह सब पानी में ही बह गए| जब हमें यह खबर मिली हम सब को बहुत दुःख हुआ| दादी जी हमारे गाँव वालो ने मिलकर उस गाँव की बहुत मदद की| हम सब ने उन्हें कुछ कपड़े और खाने का सामान दिया| कुछ लोगों को रहने के लिए घर भी दिए|
दादी जी आप अपना ध्यान रखना| आपके पत्र का इंतजार करूंगी |
आपकी पोती ,
रूचि |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1955861
अपनी दादी जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखे?
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/719950
सुबह की सैर के लाभ बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए ।