Hindi, asked by Jhoor, 1 year ago

Delhi Meri Shaan essay in Hindi

Answers

Answered by Shaizakincsem
148
दिल्ली मेरा शहर है यह भारत की राजधानी है यह एक बड़ा और सुंदर शहर है यह यमुना नदी के दाहिनी ओर स्थित है।

सभी प्रकार के लोग यहां रहते हैं इसे नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली में विभाजित किया गया है। यह बहुत सी बातों के लिए प्रसिद्ध है जामा मस्जिद, गुरुद्वारा सिस गंज, और बिड़ला मंदिर इसके महत्वपूर्ण पवित्र स्थान हैं!

हमारे पास व्यापार केंद्र हैं जैसे चांदनी चौक, सदर बाजार, कनॉट प्लेस और जमाल खान मार्केट।

विजय घाट, शांती वान और राजघाट हैं; दिल्ली में सबसे महत्वपूर्ण जगह हम यहां मिलते हैं संसद भवन, लाल किला, पुराना किला और क़ौतम मिनार। कई विदेशियों, जब वे दिल्ली आते हैं, तो इन जगहों पर जाएं। आवागमन बहुत भारी है कई ऊंची इमारतों हैं स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय, होटल, कारखानों, बाजार, पार्क और उद्यान हैं

शहर दिन-ब-दिन विस्तार कर रहा है। मैं अपने शहर को बहुत प्यार करता हूँ
Answered by Myotis
25

यहीं महाराजा युधिष्ठिर ने राजसूय यज्ञ किया और इसका नाम ‘इन्द्रप्रस्थ’रखा । इस दिल्ली के सर्वप्रथम संस्थापक सूर्यवंशी राजा दिलीप थे । उस के पश्चात् धर्मराज युधिष्ठिर और अन्तिम हिन्दू सम्राट ‘पृथ्वी राज चौहान’थे ।  उन्होंने इसका नाम दिल्ली रखा । उन्होंने ही मोहम्मद गौरी को 14 बार पराजित किया । यदि जयचन्द आक्रमणकारियों की सहायता न करते तो यह पराधीन न होती ।

दिल्ली का इतिहास अनेक बार रक्त रंजित हुआ है । अनेक आक्रमणकारी आये, जिनकी बर्बरता का स्मरण कर व्यक्ति कांप उठता है । तैमूर और नादिरशाह के कत्ले आम में खून की नदियाँ इसी दिल्ली की गलियों में बहीं ।

1857 के युद्ध में यह फिर रक्त में नहाई । मुसलमान शासकों और इसके पश्चात् अंग्रेजों ने 200 वर्ष तक यहां शासन किया । स्वतंत्रता प्रेमी यहां फांसी पर चढ़ाए गए । ‘स्वतंत्रता’ प्राप्ति के पश्चात् 15 अगस्त 1947 को लाल किला पर तिरंगा फहराया गया ।

सोने की चिड़िया कहलाने वाले इस देश को अनेक आक्रमणकारियों ने लूटा और अनेक राजाओं ने सजाया । लेकिन दिल्ली का सौन्दर्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही गया । आज भी दिल्ली यमुना नदी के दाहिने किनारे स्थित है । अनेक पड़ोसी राज्यों से घिरी हुई है ।

पहले यह केन्द्र शासित राज्य था, लेकिन अब यहाँ विधान सभा क्य निर्माण हो चुका है । स्वतंत्रत प्राप्ति के पश्चात् दिल्ली का पर्याप्त विस्तार हुआ । आज दिल्ली, सोनीपत और गाजियाबाद तक फैल गई है ।  सभी सांसद, मन्त्री और विदेशी राजदूत यहाँ रहते हैं । यहीं पर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन तथा केन्द्रीय सचिवालय हैं । लाल किला, कुतुब मीनार, पुराना किला, फिरोजशाह कोटला, लोधी पार्क, मुसलमानों की जामा मस्जिद, हिन्दुओं का गौरी शंकर मन्दिर, बिडला मन्दिर, सिक्खों का गुरुद्वारा सीसगंज ।  

निजामुद्दीन औलिया की दरगाह, हुमायुं का मकबरा और राजपूत राजा सवाई मानसिंह द्वारा निर्मित जन्तर-मन्तर भी यहीं हैं । प्राचीन समय में इसके द्वारा सूर्य, चन्द्रमा, पृथ्वी, नक्षत्रों की स्थिति क्य ज्ञान प्राप्त किया जाता था ।


Similar questions