Hindi, asked by iamnotanagha9009, 1 year ago

Describe two method of the personality measurement in hindi

Answers

Answered by ApurvMishra
0

मनोवैज्ञानिकों ने व्‍यक्तित्‍व-मापन (PERSONALITY MEASUREMENT) की बहुत सी विधियों या परीक्षणों का प्रतिपादन किया। ऐसी प्रमुख विधियां एवं परीक्षण निम्‍न है →

(अ) व्‍यक्तित्‍व आविष्‍कारिका

(ब) प्रक्षेपण विधियां

(स) प्रेक्षण विधियां

(अ) व्‍यक्तित्‍व आविष्‍कारिका (Personality Inventory) → व्‍यक्तित्‍व मापने की यह विधि काफी प्रचलि‍त विधि  है। इस विधि में व्‍यक्तित्‍व के खास-खास शीलगुणों से संबंधित कुछ प्रश्‍न बने होते हैं,जिनका उत्‍तर प्राय: हाँ  या नहीं, सही या गलत आदि में दिया जाता है। 

(ब) प्रक्षेपण विधियां (Projective Methods) →

·         प्रक्षेपण शब्द का अर्थ होता है—आरोपण अर्थात् किसी भी बाहरी वस्तु के माध्यम से आरोपित करते हुए व्यक्ति के अचेतन व अद्र्धचेतन मन के विचारों को जानना। प्रक्षेपण विधि को प्रक्षेपी भी कहा जाता है।

·         प्रक्षेपी विधियों से अचेतन व अद्र्धचेतन मन का ज्ञान किया जाता है। प्रक्षेपण विधि ऐसी विधि है जिसके द्वारा व्यक्ति की छिपी हुई अचेतन मन इच्छाओं और रूचियों आदि का पता लग जाता है।

·         प्रक्षेपण विधि में उत्तेजक परिस्थिति आरोपित कर व्यक्ति अपने विचारों, दृष्टिकोणों, अरमानों तथा इच्छाओं को प्रकट करता है।

·         अपनी बातों, विचारों भावनाओं, अनुभव आदि को स्वयं न बताकर किसी अन्य उद्दीपक के माध्यम से अभिव्यक्त करना।

·         प्रक्षेपण विधियों के माध्यम से अचेतन मन की बातों को ज्ञात किया जाता है।

Hope it helps....

Plz mark it BRAINLIEST...!!!

Similar questions