Desh ke liye meri prabaltam ikcha per nibandh in hindi
Answers
Answered by
4
मेरा देश एक महान , विकसित एवम् सर्व संपन्न राष्ट्र बने,यही प्रबलतम इच्छा है कि । भारत को फिर से "सोने की चिड़िया" की उपाधि मिले। भारत अभी भी विकास के मार्ग पर अग्रसर है । मैं चाहता हूँ कि भारत शीघ्र ही अपनी मंजिल प्राप्त करे।
गरीबी और बेरोजगारी के कारण भारत की जनता का औसत जीवन स्तर बहुत निम्न है। मेरी ये ख्वाहिश है क़ि सभी लोग संपन्न हो। आज हमारे कई गाँवो में मूल सुबिधायें जैसे बिजली ,पानी आदि उपलब्ध नहीं है। मैं चाहता हूँ क़ि गाँव और शहर सभी का विकास हो। भारत में कुछ सामाजिक कुरीतियाँ जैसे दहेज़ प्रथा बाल विवाह बाल मजदूरी ,इन्हें दूर किया जाए।भ्रष्टाचार एक जवलंत समस्या है इसका जड़ से उन्मूलन हो।भारत एक आर्थिक शकित के रूप में विश्व में अपनी पहचान बनाये।सभी को चिकित्सा की सुबिधायें उपलब्ध हो।स्वच्छ् और सुन्दर भारत की कल्पना साकार हो।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः के तर्ज पर सभी भारतबासी सुखी और स्वस्थ रहें,यही मेरी हार्दिक कामना है।
गरीबी और बेरोजगारी के कारण भारत की जनता का औसत जीवन स्तर बहुत निम्न है। मेरी ये ख्वाहिश है क़ि सभी लोग संपन्न हो। आज हमारे कई गाँवो में मूल सुबिधायें जैसे बिजली ,पानी आदि उपलब्ध नहीं है। मैं चाहता हूँ क़ि गाँव और शहर सभी का विकास हो। भारत में कुछ सामाजिक कुरीतियाँ जैसे दहेज़ प्रथा बाल विवाह बाल मजदूरी ,इन्हें दूर किया जाए।भ्रष्टाचार एक जवलंत समस्या है इसका जड़ से उन्मूलन हो।भारत एक आर्थिक शकित के रूप में विश्व में अपनी पहचान बनाये।सभी को चिकित्सा की सुबिधायें उपलब्ध हो।स्वच्छ् और सुन्दर भारत की कल्पना साकार हो।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः के तर्ज पर सभी भारतबासी सुखी और स्वस्थ रहें,यही मेरी हार्दिक कामना है।
Similar questions