Hindi, asked by vaibhav5555, 1 year ago

desh ki vartman sthiti par do Mitro Ki Baat cheet samvad likhiye

Answers

Answered by ruchipatasariya
35
दो दोस्त आपस बाते करते हुवे राजू और आरती कुमारी ।
निम्नलिखित रूप से उलेखित है।
★राजकुमार: --- आरती तुझे देश की राजनितिक स्थिति के बारे में पता है ,क्या । आज कल क्या हो रहा।
◆आरती कुमारी :-- हां देखती तू हूं ,टीवी में नेताओं को कितने झूठ बोलते है , हमारे यहां न एक प्रथा बन गयी है ,जितना झूठ बोलो उतने राज्यो में बहुमत पायो , देखो आजकल किसी भी राजनीतिज्ञ पार्टियों पर न भरोषा करने लायक नही है ,
★राजकुमार :- हां जी सही पकड़ी हो , हमारा देश में इतने नवयुवक होते हुवे भी बहुत कम के पास रोजगार है ,हमारा देश आज भी विकाशशील है ,न ऊपर जाता है ,नीचे ये सब के सब राजनितिक दल एक ही खेत के मूली है।
◆आरति कुमारी ---" हाहाहा सही पकडे हो , ये सब एक ही खेत के मुली है ,वोट दो और मुर्ख बनो बड़े बड़े केवल वादे ही सुनते है , हम ये करेंगे ओ करेंगे लेकिन जमीन पर कुछ होता हुवा नही दिख रहा।
"★राजकुमार :- नही , मुझे लगता है ,की मोदी सरकार के आने के बाद देश में कुछ सुधार हुवा है , लेकिन युवाओं को रोजगार की समस्या बड़ी है , बहुतो लोग बेरोजगार है ,जो देश के लिए गंभीर समस्या है ,
◆आरती कुमारी : - मुझे नही लगता कि कुछ भी सुधरा है , अगर सुधरा होता तो आज भी लोग भूखे नही सो रहे होते ,मुझे तो लगता है, मोदी सरकार के आने से व्यापारी वर्ग के लोगो को भी काफी नुकसान हुवा है , वे अब घाटे में चाल रहे , ये विमुद्रिकर्ण और GST मुझे रास नही आया ।
★राजकुमार :"- ओ ऐसा गुस्सा मत हो , देख अबकी बार हम अच्छे सरकार को लाएंगे , और देश को विकाश की दिशा में बढ़ाने का प्रयाश करेंगे ।
◆आरती कुमारी :"- हम तू तो बड़ा हो गया रे राजू बड़ी बड़ी बाते करने लगा हैं, क्या बात है । आज देश प्रेम बहुत देख देख रही ।
★राजकुमार :- °देख जबतक हम देसवशी अपने देश के लिए कुछ नही करेंगे न तबतक हमारे देश का कोई भविष्य नही , ये सरकार भी हमारे बलबूते पे है , और हमे अपने बहुमत का उपयोग कर देश को विकाश की दिशा में ले जाने का प्रयाश करना होगा , बिना देशवाशियो के प्रयाश से कुछ भी सम्भव नही।
◆आरती कुमारी :- तू अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता समझे तुम्हारे सोचने से देश नही बदलने वाला । जो हो रहा होने दो ।
★ राजकुमार :- कर दी बुड़बक वाली बात हम अकेले कहा ,हमारे साथ 125 करोड़ जनता है , 60℅ से अधिक युवा है , जिनको हम अगर प्रोत्सहित करे उन्हें समझाये तो देश की सारी समस्या चुटिकियो में हल हो सकती है।
◆आरती कुमारी :-चल मै तेरे साथ हूं, हम अपने देश को अमेरिका के सापेक्ष खड़ा कर देंगे । तब ही दम लेंगे ।
★ राजकुमार :- अच्छा मै तो जनता ही हूं ,तू मेरे साथ है ,अब चाल मोबाइल रख और पढने बैठ जा , नही तो तेरी मम्मी । हाहाहा ।।
चल Bye tc .......miss uuu ...
आशा है मदद होगी।

soap1: nice
soap1: do not readmy personal chat
soap1: below
soap1: bye
Answered by Warrior2122a
0

Answer:

Explanation:

दो दोस्त आपस बाते करते हुवे राजू और आरती कुमारी ।

निम्नलिखित रूप से उलेखित है।

★राजकुमार: --- आरती तुझे देश की राजनितिक स्थिति के बारे में पता है ,क्या । आज कल क्या हो रहा।

◆आरती कुमारी :-- हां देखती तू हूं ,टीवी में नेताओं को कितने झूठ बोलते है , हमारे यहां न एक प्रथा बन गयी है ,जितना झूठ बोलो उतने राज्यो में बहुमत पायो , देखो आजकल किसी भी राजनीतिज्ञ पार्टियों पर न भरोषा करने लायक नही है ,

★राजकुमार :- हां जी सही पकड़ी हो , हमारा देश में इतने नवयुवक होते हुवे भी बहुत कम के पास रोजगार है ,हमारा देश आज भी विकाशशील है ,न ऊपर जाता है ,नीचे ये सब के सब राजनितिक दल एक ही खेत के मूली है।

◆आरति कुमारी ---" हाहाहा सही पकडे हो , ये सब एक ही खेत के मुली है ,वोट दो और मुर्ख बनो बड़े बड़े केवल वादे ही सुनते है , हम ये करेंगे ओ करेंगे लेकिन जमीन पर कुछ होता हुवा नही दिख रहा।

"★राजकुमार :- नही , मुझे लगता है ,की मोदी सरकार के आने के बाद देश में कुछ सुधार हुवा है , लेकिन युवाओं को रोजगार की समस्या बड़ी है , बहुतो लोग बेरोजगार है ,जो देश के लिए गंभीर समस्या है ,

◆आरती कुमारी : - मुझे नही लगता कि कुछ भी सुधरा है , अगर सुधरा होता तो आज भी लोग भूखे नही सो रहे होते ,मुझे तो लगता है, मोदी सरकार के आने से व्यापारी वर्ग के लोगो को भी काफी नुकसान हुवा है , वे अब घाटे में चाल रहे , ये विमुद्रिकर्ण और GST मुझे रास नही आया ।

★राजकुमार :"- ओ ऐसा गुस्सा मत हो , देख अबकी बार हम अच्छे सरकार को लाएंगे , और देश को विकाश की दिशा में बढ़ाने का प्रयाश करेंगे ।

◆आरती कुमारी :"- हम तू तो बड़ा हो गया रे राजू बड़ी बड़ी बाते करने लगा हैं, क्या बात है । आज देश प्रेम बहुत देख देख रही ।

★राजकुमार :- °देख जबतक हम देसवशी अपने देश के लिए कुछ नही करेंगे न तबतक हमारे देश का कोई भविष्य नही , ये सरकार भी हमारे बलबूते पे है , और हमे अपने बहुमत का उपयोग कर देश को विकाश की दिशा में ले जाने का प्रयाश करना होगा , बिना देशवाशियो के प्रयाश से कुछ भी सम्भव नही।

◆आरती कुमारी :- तू अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता समझे तुम्हारे सोचने से देश नही बदलने वाला । जो हो रहा होने दो ।

★ राजकुमार :- कर दी बुड़बक वाली बात हम अकेले कहा ,हमारे साथ 125 करोड़ जनता है , 60℅ से अधिक युवा है , जिनको हम अगर प्रोत्सहित करे उन्हें समझाये तो देश की सारी समस्या चुटिकियो में हल हो सकती है।

◆आरती कुमारी :-चल मै तेरे साथ हूं, हम अपने देश को अमेरिका के सापेक्ष खड़ा कर देंगे । तब ही दम लेंगे ।

★ राजकुमार :- अच्छा मै तो जनता ही हूं ,तू मेरे साथ है ,अब चाल मोबाइल रख और पढने बैठ जा , नही तो तेरी मम्मी । हाहाहा ।।

Similar questions