Hindi, asked by kiru2390, 10 months ago

Devalayam ka Sandhi viched​ aur sandhi ka naam

Answers

Answered by KinjalGandhi
1

देवालय - देव + आलय

संधि - दीर्घ संधि

दीर्घ संधि में जब इन स्वरों -( अ , इ , उ) की दो मात्रा किसी भी प्रकार में जुड़ती हैं तब वह मात्रा बड़े स्वर की हो जाती है ।

जैसे - १ . देवालय = देव + आलय ------ ( अ + आ ) = आ की मात्रा ( । )

२ .विद्यार्थी = विद्या + आर्थी -------- ( आ + आ ) = आ की मात्रा ( ।)

३---. -------- ---- आ + अ भी आ की मात्रा ही बनेगी और

४. अ + अ भी आ की मात्रा को ही अंजाम देगा ।

ऐसा ही उन दोनों स्वरों ( इ , उ ) के साथ भी होता है।

चुकीं इन स्वरों में मात्रा को दीर्घ ( बड़ी ) बनाया जाता है , इसलिए यह दीर्घ संधि कहलाती है ।

आशा है यह जवाब आपके काम आएगा । कृपया इसे brainliest answer mark Karen ।

Similar questions