Hindi, asked by Tanyavdibbu7020, 1 year ago

devesh ka samas vigrah kya hai ?

Answers

Answered by satyamanyadav7
7
Devo ka isha.arthat bhagvan
Answered by jayathakur3939
5

देवेश का समास विग्रह है = देवताओं के भगवान और समास का नाम है बहुब्रीहि समास

बहुब्रीहि समास

बहुब्रीहि समास में कोई भी पद प्रधान नही होता।  इसमें प्रयुक्त पदों के सामान्य अर्थ की अपेक्षा अन्य अर्थ की प्रधानता रहती है।  इसका विग्रह करने पर 'वाला, है, जो जिसका, जिसकी, जिसके, वह' आदि आते है।

समास की परिभाषा : 'समास' शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है 'छोटा रूप'। अतः जब दो या दो से अधिक शब्द (पद) अपने बीच की विभक्तियों का लोप कर जो छोटा रूप बनाते है, उसे समास, सामाजिक शब्द या समस्त पद कहते है।  

समास छः प्रकार के होते है

1. अव्ययीभाव समास

2. तत्पुरुष समास

3. द्वन्द्व समास

4. बहुब्रीहि समास

5. द्विगु समास

6. कर्म धारय समास

Similar questions