ढाँचे पर से कहानी लिखिए एवं शीर्षक दीजिए ।
एक नौकर द्वारा हार चोरी करना सेठ का सभी नौकरों से पूछना
किसी का चोरी कबूल न करना
सेठ द्वारा युक्ति करना प्रत्येक को सात-सात इंच की लकड़ी देना जादू की छड़ी होने की बात
कहना दूसरे दिन दिखने को कहना चोर की लकड़ी एक इंच बढ़ जाएगी घर जाकर हार
चुरानेवाले नौकर का एक इंच लकड़ी काटना दूसरे दिन चोर का पकडे जाना
परिच्छेद का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए ।
सीख
Answers
Answered by
0
Explanation:
समस्त ग्रंथों एवं ज्ञानी, अनुभवी जनों का कहना है कि जीवन एक कर्मक्षेत्र है। हमें कर्म के लिए जीवन मिला है। कठिनाइयाँ एवं दुःख और कष्ट हमारे शत्रु हैं, जिनका हमें सामना करना है। उनके विरुद्ध संघर्ष करके हमें विजयी बनना है। विश्व के महापुरुषों; जैसे-जार्ज वाशिंगटन, अब्राहम लिंकन, महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन-चरित्र हमें यह शिक्षा देते हैं कि महानता का रहस्य संघर्षशीलता, अपराजेय व्यक्तित्व है। इन महापुरुषों को जीवन में अनेक संकटों का सामना करना पड़ा परन्तु वे घबराए नहीं, संघर्ष करते रहे और अंत में सफल हुए। परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति व लग्न अधिमान्य निर्गुण व्यक्ति को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं /
Similar questions