Hindi, asked by wwwmeghaghosre1638, 1 day ago

ढाई बीघा जमीन कहानी में mridula
सिंह क्या संदेश देना चाहती है​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ ‘ढाई बीघा जमीन’ कहानी में ‘मृदुला सिन्हा’ क्या संदेश देना चाहती है​ ?

✎... ‘ढाई बीघा जमीन’ कहानी में लेखिला ‘मृदुला सिन्हा’ ये संदेश देना चाहती हैं कि वैश्वीकरण और आधुनिकीकरण के कारण गाँव की नई पीढ़ी गाँव की अपनी जमीन को छोड़कर शहर की ओर आकर्षित होते हैं और अपनी गाँव की अनमोल जमीन के महत्व को नही समझते हैं। लेखिका इस कहानी में ये संदेश देने का प्रयत्न किया है कि भले ही हम आधुनिककरण की दौड़ में शहर की आकर्षित हों, लेकिन गाँव की जमीन और संपत्ति का अपना ही महत्व होता है, और संकट के समय यही जमीन काम आती है। इसलिये हमें अपनी गाँव की संपत्ति आदि का उतना ही ध्यान रखना चाहिये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sg7283596
0

Answer:

डाई बीघा। जमीन कहानी में मृदुला सिंह क्या संदेश देना चाहते है

Similar questions