Hindi, asked by yashnagar2847, 9 months ago

Dharam se breast ka samas vigrah​

Answers

Answered by bhatiamona
0

धर्म से भ्रष्ट का समास विग्रह :

धर्म से भ्रष्ट = धर्म-भ्रष्ट

धर्म से भ्रष्ट में तत्पुरूष समास (अपादान तत्पुरुष) होता है |

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।

तत्पुरूष समास (अपादान तत्पुरुष)

जिस तत्पुरुष समास में विभक्ति   “ से ” का लोप होता है,अपादान तत्पुरुष समास कहलाता है। ‘से’ परसर्ग अलग होने का बोध कराता है।

Similar questions