Hindi, asked by priyanshi5054, 1 year ago

dhavni tha varn aur swar tha vyanjan mein antar kya hai​

Answers

Answered by SonuRajak2921
2

ध्वनि:-

एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस, द्रव या गैस से होकर संचारित होती है। किन्तु मुख्य रूप से उन कम्पनों को ही ध्वनि कहते हैं जो मानव के कान से सुनायी पडती हैं।

वर्ण:-

वह छोटी से छोटी इकाई जिसके और टुकड़े न हो सके वह वर्ण कहलाती है. जैसे:- अ,आ,क्,ख् आदि

स्वर:-

वे ध्वनियाँ जिनके उच्चारण में अन्य ध्वनियाँ का सहारा नहीं लेना पता और हवा हमारे मुख से बिना किसी रुकावट के निकलती है, उन्हें स्वर कहते हैं।

व्यंजन:-

वे वर्ण जिनका उच्चरण स्वरों की सहायता से होती है, उन्हें व्यंजन कहते हैं।

Similar questions