dhele chun lo निबंध के माध्यम से लेखक ने समाज की किन मान्यता पर व्यंग किया है
Answers
Answered by
0
Answer:
आटे की भांति राख को कोन बटोर रहा था
Answered by
1
ढेले चीन लो निबंध के माध्यम से लेखक ने समाज में फैले अंधविश्वास व पुरानी रितियो पर व्यंग किया है।
- ढेले चुन लो पाठ में एक विवाह की रीति का वर्णन किया गया है जो अंधविश्वास ही है। इस रीति में विवाह योग्य लड़की मिट्टी के ढेले के आधार पर पति को चुनती है।
- लड़की के सम्मुख खेत कि मिट्टी, हवन ल, दरगाह की तथा शमशान की मिट्टी के ढेले रखे जाते है ।
- लड़की जिस ढेले को चुनती है उसी आधार पर उसका भविष्य निर्भर करता है।
- यह माना जाता था कि शमशान की मिट्टी अशुभ होती है।
Similar questions