Dialogue between a teacher and another teacher about discipline in Hindi language
Answers
Answer:
प्रधानाचार्य: "सर, आज
मुझे आपसे कुछ जरुरी बातें करनी हैं।"
अध्यापक: "जी, सर।"
प्रधानाचार्य: "क्या
आपने नोट किया है कि हमारे विद्यालय में अनुशासन का पालन नहीं हो रहा है।"
अध्यापक: "जी हाँ,
मैंने देखा है कि अनेक विद्यार्थी देर से आते हैं।"
प्रधानाचार्य: "कल
मैंने देखा कि दो विद्यार्थी झाड़ी के पीछे बैठकर विडियो गेम खेल रहे थे जबकि उस
समय उन्हें अपनी कक्षा में होना चाहिए था।"
अध्यापक: "सर मैंने
देखा है कि कई विद्यार्थी अपना होम वर्क नहीं करते हैं और कभी कभी तो अपना होम
वर्क दूसरों से करवाकर ले आते हैं।"
प्रधानाचार्य: "हमें
इन समस्याओं के बारे में गहराई से सोचना चाहिए और स्थिति को सुधारने के लिए कुछ करना
चाहिए।"
अध्यापक: "सर मेरे
विचार में हमें इस कार्य के लिए विद्यार्थियों के माता पिता की भी सहायता लेनी
चाहिए।"
प्रधानाचार्य: "हाँ,
हमें इनके माता पिता को भी इस कार्य में शामिल करना चाहिए। हम सबको मिलकर
विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाना चाहिए और सही राह दिखानी चाहिए।"