Hindi, asked by sachintiwari9576, 1 year ago

Dialogue writing between two friends on exam result

Answers

Answered by surendrasingh344
2

Whenever you complete your exam what you and your friends talk

Write it.

Answered by Priatouri
2

दो दोस्तों के बीच परीक्षा परिणाम पर संवाद

Explanation:

राम: अरे श्याम तुम्हारा परीक्षा का परिणाम कैसा रहा???

श्याम: भाई मेरा परीक्षा का परिणाम अच्छा आया है मैंने इस बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

राम: यह तो बहुत खुशी की बात है पिछली बार तुमने तृतीय स्थान प्राप्त किया था ना।

श्याम: हाँ भाई मैंने इस बार इस द्वितीय स्थान को प्राप्त करने में अपनी जी जान लगा दी थी।

राम: मुझे यह देख कर बहुत खुशी हुई कि तू अपनी पढ़ाई के लिए इतनी मेहनत कर रहे हो।

श्याम: शुक्रिया भाई। तुम बताओ तुम्हारा परीक्षा परिणाम कैसा रहा?  

राम: इस बार मैंने कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।  

श्याम: अरे वाह मुबारक हो। यह तो सच में बहुत खुशी की बात है।  

राम: शुक्रिया । मैंने इस बार अपना पिछले वर्ष का रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दिया।  

श्याम: वाह यह तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई।  

राम: हा हा हा ! हाँ तुम ऐसा कह सकते हो।

श्याम: चलो अब चलते हैं घर पर माँ पिताजी को भी तो परीक्षा का परिणाम बताना है।

राम: हाँ  बिल्कुल चलो|

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions