Dialogue writing between two friends on exam result
Answers
Whenever you complete your exam what you and your friends talk
Write it.
दो दोस्तों के बीच परीक्षा परिणाम पर संवाद
Explanation:
राम: अरे श्याम तुम्हारा परीक्षा का परिणाम कैसा रहा???
श्याम: भाई मेरा परीक्षा का परिणाम अच्छा आया है मैंने इस बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
राम: यह तो बहुत खुशी की बात है पिछली बार तुमने तृतीय स्थान प्राप्त किया था ना।
श्याम: हाँ भाई मैंने इस बार इस द्वितीय स्थान को प्राप्त करने में अपनी जी जान लगा दी थी।
राम: मुझे यह देख कर बहुत खुशी हुई कि तू अपनी पढ़ाई के लिए इतनी मेहनत कर रहे हो।
श्याम: शुक्रिया भाई। तुम बताओ तुम्हारा परीक्षा परिणाम कैसा रहा?
राम: इस बार मैंने कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
श्याम: अरे वाह मुबारक हो। यह तो सच में बहुत खुशी की बात है।
राम: शुक्रिया । मैंने इस बार अपना पिछले वर्ष का रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दिया।
श्याम: वाह यह तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई।
राम: हा हा हा ! हाँ तुम ऐसा कह सकते हो।
श्याम: चलो अब चलते हैं घर पर माँ पिताजी को भी तो परीक्षा का परिणाम बताना है।
राम: हाँ बिल्कुल चलो|
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210