Hindi, asked by vidhiarora42, 1 year ago

Diary entry for hindi for 10 days

Answers

Answered by MVB
0
एक डायरी प्रविष्टि आपकी डायरी में लिखे एक लेख का एक भाग है जो तिथि के अनुसार व्यवस्थित है। डायरी प्रविष्टियां लंबाई, विषय और प्रारूप में भिन्न हो सकती हैं।
Answered by bhatiamona
0

10 दिनों का डायरी लेखन

आज पूरा दिन सोचने में निकल दीवाली आने वाली है | मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है इस दीवाली में क्या-क्या करना | बहुत कुछ करना इस बार दीवाली बहुत अलग तरह से मनानी है | इस बार मैं सोच रही हूँ, की इस बार बिना पटाखों के दीवाली मनानी है | इस बार इको फ्रैंडली दीवाली सब को इसके बारे में बताना है |

आज का दिन भी निकल गया है , मुझे आज अच्छा लगा , मैं और मेरे दोस्तों ने मिलकर बहुत काम किया | अब दो दिन रह गए है | हम सब ने मिलकर पोस्टर भी बना दिए | बस अब कल वह जगह-जगह लगाने है और सब को उजागर करना है की हमें प्रदूषण फ़्री दीवाली बनानी है | यह सब के लिए अच्छा होगा , सब जगह सफाई रहेगी |  

आज का बहुत अच्छा रहा , आज का हम सब ने मिलकर सुबह से लेकर बहुत सारा काम किया | पोस्टर्स भी लग गए अब  कल हमें सामान लेना है , दीवाली का | इस बार की दीवाली बहुत अच्छी होगी और मुझे तो मस्ती करनी इस बात दीवाली में खाना है पीना है , सब से मिलना | कल दीवाली है मुझे सोच कर ही बहुत मज़ा आ रहा है कल कितना मज़ा आएगा |

आज रात के 11 बज गए , पूरा दिन मस्ती में निकल गया कुछ लिखने का समय ही नहीं मिला | आज सुबह से ही घर को सजाने में लग गया उसके बाद बहार हॉल में सब के साथ मज़ा किया | सब बहार एक साथ मिलकर डांस कर रहे थे और खा रहे थे|  सब फोटो खींच रहे थे | सब जगह लाइट्स देख कर बहुत अच्छा लग रहा था |

आज की सुबह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा सब जगह सफाई ही सफाई और ताज़ा हवा में साँस लेने को मिली | इस बार दीवाली बनाने में बहुत मज़ा आ गया | मुझे यह सबसे अच्छी दीवाली लगी | सब ने मिलकर बहुत मजे किए | बहुत सारे लोगों ने पटाखे नहीं जलाए|  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12994593

डायरी और पत्र लेखन मै अंतर और समानता​

Similar questions