Hindi, asked by desnadashvi, 1 year ago

diary entry on diwali in hindi

Answers

Answered by Chirpy
89

2 नवम्बर 2016

प्रिय डायरी

इस साल दिवाली की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया। हम अपने दादा दादी के घर जबलपुर गए थे। 25 तारीख को हम सब भाई बहनों ने घर पर अनेक खेल खेले।

26 तारीख को हमलोग बाज़ार घूमने गए। हमलोगों ने ढेर सारे पटाके खरीदे। ह्मोलोगों ने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खाए।

27 तारीख को हमलोग चिड़ियाघर देखने गए।

28 तारीख को हमलोगों ने मेले में हाथी पर बैठकर सैर करी।

29 तारीख को हमारे दादा दादी ने त्योहार के लिए सब परिवार के सदस्यों को उपहार दिए। अन्य घरवालों ने भी कई चीजें भेंट करीं।

30 तारीख को हमलोग अपने पड़ोसियों व अन्य जान पहचान वालों के घर मिठाई देने और मिलने गए। शाम को हमलोगों ने पटाके जलाये।

31 तारीख को हमलोगों ने घर के सदस्यों के साथ फोटो खींचीं और साथ में समय व्यतीत करा।

1 तारीख को हमलोग रेल से वापस आये।

इस प्रकार दिवाली की छुट्टियाँ बहुत जल्दी पूर्ण हो गयीं।

श्रुति





Answered by farhasayed44
2

Answer:

UPER WALE ANSWER KA COPY KRLE MENE HI BHEJA HAI

Similar questions