Diary entry on Diwali vacation in Hindi language
Answers
2 नवम्बर 2016
प्रिय डायरी
इस साल दिवाली की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया। हम अपने दादा दादी के घर जयपुर गए थे। पहले दिन हम सब भाई बहनों ने घर पर अनेक खेल खेले। दूसरे दिन हमलोग बाज़ार घूमने गए। हमलोगों ने ढेर सारे पटाके खरीदे। ह्मोलोगों ने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खाए। तीसरे दिन हमलोग चिड़ियाघर देखने गए। चौथे दिन हमलोगों ने मेले में हाथी पर बैठकर सैर करी। पाँचवे दिन हमारे दादा दादी ने त्योहार के लिए सब परिवार के सदस्यों को उपहार दिए। अन्य घरवालों ने भी कई चीजें भेंट करीं।
दिवाली के दिन हमलोग अपने पड़ोसियों व अन्य जान पहचान वालों के घर मिठाई देने और मिलने गए। शाम को हमलोगों ने पटाके जलाये। अगले दिन हमलोगों ने घर के सदस्यों के साथ फोटो खींचीं और साथ में समय व्यतीत करा।
1 तारीख को हमलोग रेल से वापस आये।
इस प्रकार दिवाली की छुट्टियाँ बहुत जल्दी पूर्ण हो गयीं।
मीराAnswer:
good thank you
Explanation: