Hindi, asked by armaanmohammedfahad, 1 year ago

diary lekhan and email lekhan in hindi

Answers

Answered by angel7777
5

Hindi Grammar

(Dairy Writing) डायरी-लेखन

डायरी-लेखन (Dairy Writing)

'डायरी' अर्थात 'जो प्रतिदिन लिखी जाए'। हर दिन की विशेष घटनाएँ-प्रिय अथवा अप्रिय, जिन्होंने भी मन पर प्रभाव छोड़ा हो, डायरी में लिखी जाती हैं।

डायरी लिखने का उद्देश्य :

(1) व्यक्ति जो बात दूसरों को समझा पाने अथवा व्यक्त कर पाने में असमर्थ होता है, उसे वह डायरी में लिख लेता है। डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिसे हम सब कुछ बता सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं।

(2) जिस प्रकार हम फोटो देखकर उस अवसर की याद ताजा कर लेते हैं, उसी प्रकार डायरी के माध्यम से हम अतीत में लौट सकते हैं तथा अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को पुनर्जीवित कर सकते हैं।

(3) प्रसिद्ध व महान व्यक्ति भी डायरी लिखते थे। उनकी डायरी पढ़कर हम पूरा युग देख सकते हैं। कई बार यही डायरी आगे चलकर 'आत्मकथा' का रूप ले लेती है। जिससे हम महान व्यक्तियों के विचारों, अनुभवों व दिनचर्या के बारे में जान पाते हैं।

किसी भी सूचना या जानकारी को अच्छी तरह से प्रस्तुत करने, आसानी से पढ़े जाने और उचित पेशेवर ढंग से संवाद करने के लिये ईमेल एक कुशल तरीका है। कई लोग सब्स्टैन्डर्ड इमेल फॉरवार्ड करने का कारण समय की कमी बताते हैं जो अधूरे और अस्पष्ट होते हैं।

बहुत से लोग ईमेल और टेक्स्ट मेसिजिंग में अंतर नहीं समझ पाते -ऐसा उनके ईमेल लिखने के तरीके से पता चलता है। अब टेक्स्ट मेसिजिंग के जरिये होनेवाले वार्तालाप और ईमेल लेखन में अंतर के बारे में चर्चा करते हैं।

टेक्स्ट मेसिजिंग के जरिये होनेवाले वार्तालाप − टेक्स्ट मेसिजिंग के जरिये होनेवाले वार्तालाप में दो लोग सूचना का आदान-प्रदान, जानकारी एवं विवरण साझा(शेयर) करने के साथ-साथ उसमें सुधार भी कर सकते हैं और यदि कोई संदेह हो तो तेजी से आने-जाने वाले टेक्स्ट मेसिजिंग के जरिये आप स्पष्टीकरण भी मांग सकते हैं।

ईमेल − जबकि ईमेल पेशेवरों द्वारा पढ़े जाते हैं और ये उनके काम पर निर्भर होता है कि वे प्रति दिन कितने ईमेल प्राप्त करते हैं- इनकी संख्या 20 से लेकर 200 तक कुछ भी हो सकती है। वे न तो आने-जाने वाली ईमेल द्वारा बातचीत में व्यस्त रहना चाहते हैं और न ही उनके पास कई बार विवरण पूछने का समय होता है। वे बस ईमेल की कंटेंट को समझना चाहते हैं, निर्देशों को पढ़ते हैं, संसूचना पर कार्य करते हैं, कार्य पूरा करते हैं, और इनबॉक्स के "अपठित" अनुभाग को पढ़ते हैं।

Similar questions