Hindi, asked by Rasha6631, 11 months ago

Diary lekhan cricket match jitne par in hindi.

Answers

Answered by shaleenisgreat
10

Answer:

भारत में क्रिकेट कई वर्षों से एक प्रसिद्ध और जुनूनी खेल है। इसे बच्चों द्वारा ज्यादातर पसंद किया जाता है। सामान्यत: छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके कायदे-कानून के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। सबसे जरुरी बात कि, ये एक सामान्य विषय है जिसे विद्यार्थी निबंध लिखने की प्रतियोगिता में निबंध लिखने के लिये विषय के रुप में ले सकते है। इसलिये निबंध लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपने बच्चों की मदद करें या क्रिकेट पर दूसरे प्रकार की आसान प्रतियोगिता जैसे वाद-विवाद, समूह चर्चा आदि में उनका हौसला बढ़ाये।

Answered by rani25vandana
0

Answer:

23 नवंबर 2022,

रात्रि 9:30 बजे,

मैं आज का दिन कभी नहीं भूल सकता । आज इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिकेट का मैच था । इस मैच को देखने के लिए भीड़ उफन रही थी । क्रिकेट बोर्ड के अनेक प्रबन्ध करने के बाद भी भीड़ को नियंत्रित करना बहुत कठिन हो रहा था ।

भीड़ इतनी अधिक थी कि मुख्य द्वार के साथ प्रवेश द्वार पर भी बैठने की जगह न होने के कारण खेल देखने के उत्सुक लोग करीब तीन सौ से भी अधिक खड़े-खड़े इस मैच को देखकर आनन्द का अनुभव कर रहे थे । इतनी भीड़ को अंदर जाने देने के लिए टिकटों की जाँच करना भी एक कठिन कार्य था ।

यही कारण था कि मैं लगभग पैंतालीस मिनटों के बाद ही अन्दर प्रवेश कर पाया था । काफी प्रयत्न के बाद मैं बैठने का स्थान पाकर बहुत खुश हुआ था । यह बैठने का स्थान बहुत तंग था । फिर यहाँ से मैच पूरी तरह से दिखाई पड़ता था । अब मेरे बाद और किसी को कोई भी और कहीं भी बैठने का स्थान मिल सके बहुत असंभव था ।

आज भारत की जीत कोई नहीं भूल सकता | अपनी आँखों से देखे हुए इस क्रिकेट मैच का जो मुझे आनंद और सुख का अनुभव प्राप्त हुआ, वह आज भी मुझे बार-बार याद दिलाता है । मुझे बार-बार इस देखे गए क्रिकेट मैच को उत्साहवर्धक और रोचक दृश्य इस खेल के प्रति अद्भुत लगाव उत्पन्न कर देते हैं ।

मैंने जब से इस क्रिकेट मैच का आनंद और सुख प्राप्त किया तब से इसकी बार-बार प्रशंसा सबसे करता हूँ । वास्तव में मुझे इस खेल के प्रति जो झुकाव और आकर्षण है । इसलिए मैं आज भी अन्य खेलों में भाग लेते हुए भी क्रिकेट को अधिक महत्व देता हूँ ।

Similar questions