World Languages, asked by annutoppo651, 2 days ago

difference between block back and block forward in railway in hindi​

Answers

Answered by nagendrasinghr38
0

Answer:

jfjjfjfhfhfjfjhfjfhhfhfhfhf

Answered by bhatiamona
0

Difference between block back and block forward in railway in Hindi

ब्लॉक बैक और ब्लॉक फारवर्ड में अंतर स्पष्ट करें। (हिंदी में)

ब्लॉक बैक और ब्लॉक फॉरवर्ड दोनों रेल की सिगनलिंग प्रणाली का हिस्सा हैं।

ब्लॉक बैक और ब्लॉक फॉरवर्ड दोनों में अंतर यह है कि ब्लॉक बैक का अर्थ होता है कि रेल्वे ट्रैक के हिस्से को पीछे के उपयोग से रोका जा रहा है। ब्लॉक बैक के द्वारा पीछे से अगले ब्लॉक स्टेशन को एक संदेश भेजकर यह सूचना दी जाती है कि ट्रैक का खंड बाधित है या बाधित होने वाला है। ब्लॉक बैक किसी भी ट्रेन को पीछे से सेक्शन में प्रवेश करने से रोकने की सिगनलिंग प्रणाली है।

ब्लॉक फॉरवर्ड का अर्थ है कि ट्रैक के हिस्से को सामने से उपयोग करने से रोका जा रहा है। ब्लॉक फॉरवर्ड सामने के अगले ब्लॉक के स्टेशन को एक संदेश भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है, जिसमें यह बताया जाता है कि ट्रैक का खंड बाधित है या बाधित होने वाला है। ब्लॉक फॉरवर्ड किसी भी ट्रेन को सामने से सेक्शन में प्रवेश करने से रोकता है।

ब्लॉक बैक और ब्लॉक फॉरवर्ड के बीच मुख्य अंतर उनकी दिशा का होता है। ब्लॉक बैक में रेल्व ट्रैक में पीछे से सेक्शन को ब्लॉक किया जाता है जबकि ब्लॉक फॉरवर्ड रेल्वे ट्रैक में सेक्शन को सामने से ब्लॉक किया जाता है।

ब्लॉक बैक और ब्लॉक फॉरवर्ड दोनों सामने से आती ट्रेनों या पीछे से आती ट्रेनों के बीच टकराव को रोकने के लिए प्रयोग किए जाने वाली सिग्नलिग प्रणाली है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/56830038

मणिपुर और हरियाणा के खास नृत्य, वेशभूषा और भाषा को दर्शाते हुए अंतर स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/39682597

कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है। सिद्ध कीजिए।

Similar questions