difference between ekanki and natak
Answers
Answered by
5
“आधुनिक एकांकी पश्चिम की देन है। एकांकी की कला एक श्रेष्ठ कला है और बड़ा नाटक लिखने की अपेक्षा यह अधिक कठिन है। उसमें पृष्ठभूमि, विषय-चयन, वातावरण, कथा-विस्तार, किसी एक मानवी भाव के चित्रण, सामाजिक आचार-विचार, समस्याएँ प्रस्तुत करने, रंगस्थल की व्यवस्था करने, उत्कर्ष-अपकर्ष, चरित्र-चित्रण, संवाद, कार्य-व्यापार, प्रभाव आदि की दृष्टि से लेखक को अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह मत भ्रामक है कि एकांकी केवल छोटा नाटक है।
नाटक और एकांकी में महान अंतर है। वे सामजिक, ऐतिहासिक, राष्ट्रीय, मनोवैज्ञानिक, हास्य-व्यंग्यपूर्ण आदि अनेक उद्देश्यों को लेकर लिखे गए हैं। आधुनिक जीवन की विडम्बनाओं पर गहरी चोट करना एकांकी-लेखकों का प्रमुख कर्त्तव्य होता जा रहा है।
नाटक और एकांकी में महान अंतर है। वे सामजिक, ऐतिहासिक, राष्ट्रीय, मनोवैज्ञानिक, हास्य-व्यंग्यपूर्ण आदि अनेक उद्देश्यों को लेकर लिखे गए हैं। आधुनिक जीवन की विडम्बनाओं पर गहरी चोट करना एकांकी-लेखकों का प्रमुख कर्त्तव्य होता जा रहा है।
Similar questions