Difference between naram dal and garam dal in hindi
Answers
Explanation:
नरम दल और गरम दल क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. दोनों ही भारत की स्वतंत्रता से पहले गठित पार्टियां हैं. जिसमे गरम दल का नेतृत्व बाल गंगाधर तिलक और नरम दल का नेतृत्व मोती लाल नेहरू करते थे. इन दो पार्टियों का गठन दोनों नेताओं के बीच के मतभेद के कारण हुआ. क्यूंकि उससे पहले ये दोनों पार्टियां एक थी.
जब सरकार को बनाने को लेके कांग्रेस के सदस्यों के मन में मतभेद उत्त्पन्न हुआ, तो पार्टी का विभाजन दो हिस्सों में हो गया.मोती लाल नेहरू चाहते थे, कि स्वतंत्र भारत की सरकार अंग्रेजों के साथ कोई मिलकर संयोजक सरकार बनाये। जो बात गंगाधर तिलक को नहीं भाई. जिसके कारण दो दल का निर्माण हो गया.
जहाँ एक दल का नाम नरम दल पड़ा, तो वहीं दूसरा दल गंगाधर तिलक ने बनाया, जिसे गरम दल नाम दिया गया. गंगाधर तिलक का मानना था कि यदि अंग्रेजों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे तो ये भारत के साथ फिर धोखा होगा. ये वंदे मातरम का नारा लगाते थे. जो मोतीलाल नेहरू को पसंद नहीं था, क्यूंकि इससे भारतियों के मन में उनके देश के लिए प्रेम जाग सकता है. जबकि मोतीलाल नेहरू बस अंग्रेजों के आगे पीछे घूमने और उनकी चापलूसी करने वालों में से थे.