India Languages, asked by gokilavani52691, 1 year ago

Dipawali pe ma lakshmi ko kaise kare haldi ki ganth arpan?

Answers

Answered by Anonymous
1
don't ask it here this question ask it in poojabhakti channel.
Answered by Anonymous
0
कमल गट्टा:
कमल गट्टे की माला मां लक्ष्मी को सबसे अधिक पंसद है। इसके कुछ दाने घर में हमेशा रखे। ये लक्ष्मी को अतिप्रिय है। कमल गट्टा असल में कमल के पुष्प के बीज है। ये धन की बरकत बनाए रखते है।

हल्दी की गांठ:
हर पूजन में खड़ी हल्दी या गांठ वाली हल्दी का विशेष महत्व है। वेसे दीपावली के दिन काली हल्दी मिल जाए तो सोने पर सुहागा माना जाता है। काली हल्दी की गांठ लक्ष्मी पूजन में चढ़़ाए। इससे मां अन्नपुर्णा व लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।

साबूत धनिया:
साबूत धनिया को ज्योतिष में धन व बुद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है। धनतेरस के दिन साबूत धनिया खरीदकर घर लेकर आए व लक्ष्मी जी का अर्पित करे। इसके बाद उसे एक पोटली में बांधकर धर की तिजोरी में रख दे।

कौड़ी बगैर अधूरी है पूजन:
महालक्ष्मी पूजन में कौड़ी का विशेष महत्व है। कौड़ी को कुबेर का प्रतिनिधि माना जाता है। प्राचिन समय में कौड़ी ही मुद्रा के रुप में प्रचलित थी। असल में कौड़ी का जन्म भी मां लक्ष्मी की तरह जल से हुई है।

किस्टल:
सफेद क्रिस्टल को लक्ष्मी का स्वरुप माना गया है। घर में धनतेरस के दिन इस रंग का क्रिस्टल लाने से धन की कमी नहीं होती है। क्रिस्टल को लाकर पूजन कर इसे तिजोरी में रखे।
Similar questions