India Languages, asked by angelashabu, 1 year ago

disadvantages of joint family in hindi

Answers

Answered by deepshika1512
0
☺❤⭐☺❤HEY MATE YOUR ANSWER IS HERE. ...☺❤☺❤☺⭐

संयुक्‍त परिवार की समस्‍याएं निम्‍म प्रकार है :
❤❤☺
⭐⭐1) फैमिली बॉस : संयुक्‍त परिवार में घर का सबसे बड़ा सदस्‍य मुखिया होता है, उसी की बात और निर्णय सभी को मानना पड़ता है। इस तरीके से परिवार में रूढि़वादिता जगह बना लेती है और नई सोच वाले लोगों को तकलीफ होती है। कई बार तो घर के ही लोगों को निर्णय अच्‍छे और सही लगते है लेकिन मजबूरी में मानना पड़ता है जिससे उनमें निगेटिविटी आ जाती है। इसलिए अगर ज्‍वाइंट फैमिली में रहना है तो परिवार के सभी सदस्‍यों की राय लेनी चाहिए।

⭐⭐2) नया काम नहीं होता : संयुक्‍त परिवार में कोई कुछ नया काम नहीं कर सकता है और न ही पहल करने की जुर्रत उठा सकता है। जैसे - फैमिली बिजनेस को छोड़कर नया बिजनेस न डालना या कोई भी फंक्‍शन आदि करना। आपको पुराने पैर्टन को ही फॉलो करना होता। लोग इस कारण से सबसे ज्‍यादा संयुक्‍त परिवार में रहने से कटते है, क्‍योंकि उन्‍हे अपने हिसाब से जीने की आदत होती है।

⭐⭐3) महिलाओं की स्थिति : संयुक्‍त परिवार में महिलाओं की स्थिति अच्‍छी नहीं होती है। वह सिर्फ किचेन तक सीमित रह जाती है। वह कुछ नया सीख नहीं सकती हैं, अपने पति की मदद नहीं कर सकती, या फिर बिजनेस में कोई टिप्‍स नहीं दे सकती हैं। ऐसे में खुद महिलाएं ही संयुक्‍त परिवार में नहीं रहना चाहती है।

⭐⭐4) प्राईवेसी : अगर आप संयुक्‍त परिवार में रहते है तो अपनी बीबी के साथ खुलेआम रोमांस करना भूल जाइए, अपने बच्‍चों के लिए ज्‍यादा समय देना भूल जाइए, क्‍योंकि आपको परिवार के बाकी सदस्‍यों को भी टाइम देना होता है। आप उनके साथ वीकेंड पर कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं, आपको सभी को ले जाना होगा या सबसे पूछना पड़ेगा। ऐसे में प्राईवेसी खत्‍म हो जाती है जिसकी जरूरत इंसान को सबसे ज्‍यादा होती है।

⭐⭐5) आर्थिक स्थिति : संयुक्‍त परिवार में आप कितना भी कमाते हों, लेकिन आपको सभी को ध्‍यान में रखना पड़ता है। कोई कमाता है कोई नहीं लेकिन सभी के खर्चे होते है ऐसे में आप अपनी निजी सेविंग के बारे में सोच भी नहीं सकते है। किसी की बीमारी या बुरे वक्‍त में आपको खर्च करना पड़ता है जिसका हिसाब भी नहीं होता, ऐसे में लोगों को संयुक्‍त परिवार में रहना खटकता है।

⭐☺❤☺⭐☺PLZZ MARK ME BRAINLIEST ☺❤⭐☺❤⭐
Answered by sushmita
8
♻ hey dear ♻

1)फैमिली बॉस : संयुक्त परिवार में घर का सबसे बड़ा सदस्य मुखिया होता है, उसी की बात और निर्णय सभी को मानना पड़ता है। इस तरीके से परिवार में रूढि़वादिता जगह बना लेती है और नई सोच वाले लोगों को तकलीफ होती है। कई बार तो घर के ही लोगों को निर्णय अच्छे और सही लगते है लेकिन मजबूरी में मानना पड़ता है जिससे उनमें निगेटिविटी आ जाती है। इसलिए अगर ज्वाइंट फैमिली में रहना है तो परिवार के सभी सदस्यों की राय लेनी चाहिए।


2) नया काम नहीं होता : संयुक्त परिवार में कोई कुछ नया काम नहीं कर सकता है और न ही पहल करने की जुर्रत उठा सकता है। जैसे - फैमिली बिजनेस को छोड़कर नया बिजनेस न डालना या कोई भी फंक्शन आदि करना। आपको पुराने पैर्टन को ही फॉलो करना होता। लोग इस कारण से सबसे ज्यादा संयुक्त परिवार में रहने से कटते है, क्योंकि उन्हे अपने हिसाब से जीने की आदत होती है।


3) महिलाओं की स्थिति : संयुक्त परिवार में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं होती है। वह सिर्फ किचेन तक सीमित रह जाती है। वह कुछ नया सीख नहीं सकती हैं, अपने पति की मदद नहीं कर सकती, या फिर बिजनेस में कोई टिप्स नहीं दे सकती हैं। ऐसे में खुद महिलाएं ही संयुक्त परिवार में नहीं रहना चाहती है।


4) प्राईवेसी : अगर आप संयुक्त परिवार में रहते है तो अपनी बीबी के साथ खुलेआम रोमांस करना भूल जाइए, अपने बच्चों के लिए ज्यादा समय देना भूल जाइए, क्योंकि आपको परिवार के बाकी सदस्यों को भी टाइम देना होता है। आप उनके साथ वीकेंड पर कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं, आपको सभी को ले जाना होगा या सबसे पूछना पड़ेगा। ऐसे में प्राईवेसी खत्म हो जाती है जिसकी जरूरत इंसान को सबसे ज्यादा होती है।


5) आर्थिक स्थिति : संयुक्त परिवार में आप कितना भी कमाते हों, लेकिन आपको सभी को ध्यान में रखना पड़ता है। कोई कमाता है कोई नहीं लेकिन सभी के खर्चे होते है ऐसे में आप अपनी निजी सेविंग के बारे में सोच भी नहीं सकते है। किसी की बीमारी या बुरे वक्त में आपको खर्च करना पड़ता है जिसका हिसाब भी नहीं होता, ऐसे में लोगों को संयुक्त परिवार में रहना खटकता है।

✅hope it help✅
Similar questions