English, asked by a35, 1 year ago

Discovering the hero with in myself

Answers

Answered by yashusri
0
अपने अंदर एक नायक को खोजना।
एक निबंध।
नायक वह होता है जो निडर ,निस्वार्थ एवं दृढ निश्चय के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करे। नायक परोपकार और जनसेवा के लिए सदैव तत्पर होता है। नायक में देशप्रेम की अथाह भावना भरी होती है।
देश के विकास के लिए आवश्यक है कि हम अपने ही अंदर  नायक की तलाश कर उसे सामने लाये। अपने अन्दर दृढ निश्चय और कर्तव्यपरायण   की ऐसी ज्वाला उत्पन्न करें क़ि हमारे मन का नायक जागृत हो जाए।
अपने अंतर्मन को ऐसी प्रेरणा दें कि आप स्वयं एक नायक की भांति अपने कर्तव्य का निर्वाह करने लगें। नायकत्व एक मनः स्थिति जो मनुष्य का आत्मबल बढ़ाकर उसे शक्तिशाली और सक्षम बनाता है ताकि वह स्वयं  नेतृत्व लेकर सामाजिक कल्याण का कार्य करे। जिस प्रकार कहा जाता है क़ि ईश्वर हमारे अंदर है उसी प्रकार नायक का गुण भी सभी अंदर विद्ममान होता है।
Similar questions