Hindi, asked by itssme7366, 1 year ago

Diwali eassy in hindi 100 words

Answers

Answered by khushi258
1
दीपावली, भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है। दीपों का खास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया। दीपावली का मतलब होता है, दीपों की अवली यानि पंक्ति। इस प्रकार दीपों की पंक्तियों से सुसज्ज‍ित इस त्योहार को दीपावली कहा जाता है। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अंधेरी रात को असंख्य दीपों की रौशनी से प्रकाशमय कर देता है।
 

दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण या कहानियां हैं। हिंदू मान्यताओं में राम भक्तों के अनुसार कार्तिक अमावस्या को भगवान श्री रामचंद्रजी चौदह वर्ष का वनवास काटकर तथा असुरी वृत्तियों के प्रतीक रावणादि का संहार करके अयोध्या लौटे थे।
 

तब अयोध्यावासियों ने राम के राज्यारोहण पर दीपमालाएं जलाकर महोत्सव मनाया था। इसीलिए दीपावली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। कृष्ण भक्तिधारा के लोगों का मत है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी राजा नरकासुर का वध किया था। इस नृशंस राक्षस के वध से जनता में अपार हर्ष फैल गया और प्रसन्नता से भरे लोगों ने घी के दीए जलाए। एक पौराणिक कथा के अनुसार विंष्णु ने नरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था तथा इसी दिन समुद्रमंथन के पश्चात लक्ष्मी व धन्वंतरि प्रकट हुए।

Answered by Nilayesh
1

Diwali is the five-day festival of lights, celebrated by millions of Hindus, Sikhs and Jains across the world. The festival, which coincides with the Hindu New Year, celebrates new beginnings and the triumph of good over evil and light over darkness. The actual day of Diwali is traditionally celebrated on the festival’s third day, which this year falls on Wednesday 7 November. The festival usually falls between the middle of October and the middle of November, although this is decided upon by the Hindu lunar calendar. While each faith has its own reason to celebrate the festival, one of the most popular stories told is the legend of Lord Rama and his wife Sita returning to their kingdom in northern India from exile after defeating the demon king Ravanna in the 15th century BC.

Please translate this into hindi

Similar questions