Hindi, asked by harmeetkaur151183, 1 year ago

Diwali se Hamen kya Prerna milati Hai in hundred words in Hindi​

Answers

Answered by mscheck980
2

Answer:

दिवाली से हमें क्या प्रेरणा मिलती हैं -  सौ शब्दों में

Explanation:

दीपक प्रकाश का प्रतीक है। दीपक अपनी लौ की तरह हमें जिंदगी में ऊंचा उठने की प्रेरणा देता है। दिवाली ही नहीं वैसे हर दिन तुलसी के पौधे के साथ जलता दीपक रखने चाहिए। दीपावली पर्व की सार्थकता के लिए जरूरी है कि दीये बाहर के ही नहीं, दीये भीतर के भी जलने चाहिए, क्योंकि दीया कहीं भी जले, उजाला ही देता है। दीये का संदेश है- हम जीवन से कभी पलायन न करें, जीवन को परिवर्तन दें, क्योंकि पलायन में मनुष्य के दामन पर बुजदिली का धब्बा लगता है, जबकि परिवर्तन में विकास की संभावनाएं जीवन की सार्थक दिशाएं खोज लेती हैं।

असल में दीया उन लोगों के लिए भी चुनौती है, जो अकर्मण्य, आलसी, निठल्ले, दिशाहीन और चरित्रहीन बनकर सफलता की ऊंचाइयों के सपने देखते हैं जबकि दीया दुर्बलताओं को मिटाकर नई जीवनशैली की शुरुआत का संकल्प है।

Similar questions