Hindi, asked by Bindupandey, 1 year ago

Diya air toofan per leakh in Hindi​

Answers

Answered by BrainlySunShine
4

Answer:

निर्बल से लड़ाई बलवान की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

इक रात अंधियारी थी दिशायें कारी कारी

मंद मंद पवन था चल रहा

अंधियारे को मिटाने जग में ज्योत जगाने

इक छोटा सा दिया था कहीं जल रहा

अपनी धुन में मगन उसके तन में अगन

उसकी लौ में लगन भगवान की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

कहीं दूर था तूफ़ान दिये से था बलवान

सारे जग को मसलने मचल रहा

झाड़ हो या पहाड़, दे वो पल में उखाड़

सोच सोच के ज़मीं पे था वो उछल रहा

एक नन्हा सा दिया उसने हमला किया

अब देखो लीला विधि के विधान की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

दुनिया ने साथ छोड़ा, ममता ने मुख मोड़ा

अब दिये पे यह दुःख पड़ने लगा

पर हिम्मत ना हार, मन में मरना विचार

अत्याचार की हवा से लड़ने लगा

सर उठाना या झुकाना, या भलाई में मर जाना

घड़ी आई उसके भी इम्तेहान की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

फिर भी ऐसी घड़ी आई, घनघोर घटा छायी

अब दिये का दिल भी लगा कांपने

बड़े ज़ोर से तूफ़ान आया भरता उड़ान

उस छोटे से दिये का बल मापने

तब दिया दुखियारा वो बेचारा बेसहारा

चला दाव पे लगाने बाज़ी प्राण की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

लड़ते लड़ते वो थका, फिर भी बुझ ना सका

उसकी ज्योत में था बल रे सच्चाई का

चाहे था वो कमज़ोर पर टूटी नहीं डोर

उसने बीड़ा था उठाया रे भलाई का

हुआ नहीं वो निराश चली जब तक साँस

उसे आस थी प्रभु के वरदान की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

सर पटक पटक, पग झटक झटक

ना हटा पाया दिये को अपनी आन से

बार बार वार कर, अंत में हार कर

तूफ़ान भागा रे मैदान से

अत्याचार से उभर, जली ज्योत अमर

रही अमर निशानी बलिदान की

ये कहानी है दिये की और तूफ़ान की

Similar questions