Hindi, asked by jaishitbhatia29, 1 year ago

do behno ke bich faishion ko lekar samvad

Answers

Answered by dcharan1150
0

फेशन को ले कर दो बहनों के बीच संवाद |

Explanation:

सुप्रिया - अरे मीता! तूने कल टीवी पर क्या दीपिका का नया ड्रेस देखा ?

मीता - हाँ सुप्रिया ! वहीं न ऑरेंज कलर की ?

सुप्रिया - हाँ ! वही कितनी खूबसूरत थी न ?

मीता - हाँ ! यार बहुत ही गज़ब की थी | खैर उस ड्रेस के साथ दीपिका ने जो गले में नेकलेस पहना था उसे तूने देखा ! बहुत ही सुंदर और आकर्षक लग रहा था |

सुप्रिया - हाँ ! देखा | दीपिका का फैशन सेंस बहुत ही अच्छी हैं | मेँ तो फेशन के मामले में उसे ही फॉलो करती हूँ |

मीता - हाँ, मेँ भी मुझे भी उसकी फैशन सेंस बहुत ही ज्यादा पसंद हैं | उसिकों देख कर ही मैंने यह लाल ड्रेस खरीदा हैं | (मीता पहने हुए लाल ड्रेस को दिखाती हुई)

सुप्रिया - वाह ! क्या बात हैं | वैसे तु इस ड्रेस में जच रही हैं |

मीता - वैसे तू भी इस पिंक ड्रेस में काफी जच रही हैं |

सुप्रिया - थेंक यू ! मैंने इस ड्रेस को कल ही खरीदा हैं |

मीता - ओह, मस्त हैं |

Similar questions