do belo ki katha plz tell moral
answer tell 10 minute
Answers
Answered by
3
दो बैलों की कथा प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है जो बहुत ही मार्मिक है। लेखक ने बैलों का अपने मालिक के प्रति प्रेम और आदर भाव को दिखाया है और यह बताने का प्रयास किया है कि मनुष्य हो या पशु सभी प्रेम और अपने पन को समझते हैं। हीरा और मोती दो ऐसे ही बैल थे जो अपने मालिक से बेहद प्रेम करते हैं। मगर जब वह बिछड़ जाते हैं और नए मालिक से उन्हें दुर्व्यवहार मिलता है तब वह वहां से भाग जाते हैं और वापस अपने मालिक के पास चले आते हैं।
Answered by
0
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
★ AhseFurieux ★
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
★ AhseFurieux ★
Similar questions