Hindi, asked by Muskaangupta6214, 9 months ago

Do chhatron ke bich online Shiksha ke Labh ka samvad 50

Answers

Answered by HarapriyaRout
42

Answer:

पहला छात्र- सुप्रवात

दूसरा छात्र- सुप्रवत

पहला छात्र- आज कल कैसे दिन आ गए हैं। कोई किसिसे मिल नहीं सकता, साथ में खेल नहीं सकते, विद्यालय जा नहीं सकते, बाहर घूमने नहीं जा सकते। ये बात सच ही हे के हम इंसानों ने प्रकृति और जानवरो पे जो जुर्म किया था, अभी उसका भुक्तान कर रहे है हम।

दूसरा छात्र- बिल्कुल सही कहा तुमने , लेकिन इस दुविधा के समय में भी, हमारे बारे में कितना सोचा गया है, हमारी पढ़ाई को कोई नुकसान ना हो इसलिए हमारे ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दिए गए हैं । ये सच्ची में बहुत उपकारी हे, अब हम घर पे बैठे बैठे अपने शिक्षकों से पढ़ सकते हैं।

पहला छात्र- हां, ठीक कहा तुमने , अब तो हम घर पर रह कर ही, बिद्यलाय का वातावरण को एहसास कर सकते हैं।

दूसरा छात्र- हां, बिल्कुल सही, ठीक है हम बाद में बात करते हैं, अभी हिंदी का ऑनलाइन क्लास शुरू होने वाला हे।

पहला छात्र-हां, अभी क्लास के लिए जाते हैं, बाय।

दूसरा छात्र- बाय।

Answered by anki2006
1

Explanation:

thank you for the above answers

please market is brainly

Similar questions