Hindi, asked by suresh6516, 11 months ago

Do mitron ke bich coronavirus ko Lekar samvad lekhan Hindi mein

Answers

Answered by bhatiamona
269

दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर संवाद लेखन :

दो मित्र कोरोना वायरस के बारे में बाते कर रहे है:

मित्र 1 : सोनू दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा हा है | मुझे बहुत चिन्ता हो रही है|

मित्र 2: रमेश चिन्ता की तो बात है इस बीमारी के कारण सारी अर्थव्यवस्था खराब हो गई|

मित्र 1 : मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा अचानक यह बीमारी पूरी दुनिया में फ़ैल गई और आज सब इससे परेशान है|

मित्र 2: अभी तक तो इसकी कोई दवाई भी नहीं बन पाई है और हमें इसी के साथ ऐसे जीना होगा अब |

मित्र 1 : आज कितना समय हो गया लॉकडाउन चलते हुए सब कुछ बंद पड़ा है|

मित्र 2: मुझे मजदूरों का बहुत दुःख हो रहा जो अपने गाँव पैदल जा रहे है , उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं है| टीवी में रोज़ खबरे सुन कर मुझे बहुत दुःख होता आज मज़दूर वर्ग सब से ज्यादा दुखी है|

मित्र 1 : सही कह रहे है , आज के समय में बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है , सब अपने घरों में खाली बैठे है|

मित्र 2:  आने वाले समय में सब कुछ बहुत महंगा होने वाला है , समझ नहीं आ रहा सब कुछ कब ठीक होगा |

मित्र 1 : कोरोना वायरस ने सबको घरों में कैद कर लिया है , आज के समय में कोई अपनों के दुःख और सुख में भी शामिल नहीं हो पा रहे है| यह बहुत दुःख की बात है|

मित्र 2: सब मिलकर कोशिश कर रहे है सब ठीक हो जाएगा बस हमें हिम्मत रखनी होगी और सावधानी से काम लेना होगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16302232

Samvad lekhan between father and son about corona virus

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16344472

1. दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर होने वाले संवाद per anuchchhe

Answered by RajalKukadia
15

Explanation:

May this help you

Thank you

Attachments:
Similar questions