Hindi, asked by parthprajapati2186, 11 months ago

Do mitron mein Lucknow mm ka din kaisa beet raha hai is Vishay mein samvad

Answers

Answered by pratyushsharma697
0

Answer:

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?

सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।

मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?

सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।

मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?

सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।

मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।

सोहन,-- हां।

मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।

सोहन-- चलो मगर साइकल से।

Similar questions