Hindi, asked by Rawala7355, 10 months ago

Do pakshiyo ke ke bich acche vatavaran ke liye samvad

Answers

Answered by shivamvatsyan
1

कोयल --अरे मोरनी बहन आज तुम मुझे अच्छी हालत में नहीं लग रही क्या हुआ??

मोरनी--बस कुछ नहीं कोयल जैसे कि तुम जानती हो कि आजकल इंसान बहुत प्रदूषण कर रहा है जिसकी वजह से बहुत सी बीमारियां हम जीवो में भी फैल रही हैं।

कोयल-- वहवह तो तुम सही कह रही हो मोरनी बहन आजकल ही इंसान पता नहीं क्या-क्या करता रहता है मैंने तो लोमड़ी बहन से सुना है कि इंसानों में एक वायरस आया है।

मोरनी--हां हां कोयल मुझे पता है वह वायरस है कोरोनावायरस जिसकी वजह से हमें आजकल इतनी शांति मिल रही है और प्रदूषण इतना कम हो गया है।

कोयल-- अरेअरे हां बहन अब मैं भी क्या बताऊं यह इंसान है ही ऐसी चीज पता नहीं क्या-क्या करते रहते हैं ।।

Similar questions