Hindi, asked by happy6860, 10 months ago

Doctor aur corona marij ke bich samvad lekhan

Answers

Answered by mad210216
15

संवाद लेखन

Explanation:

  • डॉक्टर और कोरोना मरीज के बीच संवाद​:

  • डॉक्टर: तुम्हारा नाम क्या है?
  • पेशंट: मेरा नाम ओमकार है।
  • डॉक्टर: इस रिपोर्ट से पता चल रहा कि तुम्हें कोरोना बीमारी हुई है।
  • पेशंट: अब मुझे क्या करना होगा डॉक्टर?
  • डॉक्टर: क्योंकि, तुम्हारे रिपोर्ट में गंभीर संक्रमण नही है, इसलिए तुम घर पर ही रहकर इलाज करो।
  • पेशंट: क्या मैं ठीक तो हो जाऊंगा?
  • डॉक्टर: हाँ, बिल्कुल। मैं तुम्हें पाँच दिनों की दवाइयां लिखकर दे रहा हूँ। इन्हें समय पर खाना।
  • पेशंट: मुझे क्या सावधानी बरतनी पड़ेगी?
  • डॉक्टर: गरम पानी पिया करो। फल और पौष्टिक खाने का सेवन करो। घर पर एक अलग कमरे में रहो।बार बार साबुन से हाथ धोते रहना। यदि घरवाले तुम्हारे कमरे में आए, तो उन्हें मास्क का प्रयोग करने को कहना।
  • पेशंट: मैं इन सारी बातों का ध्यान रखूंगा।
  • डॉक्टर: पाँच दिन बाद फिर से चेक अप के लिए आना।
  • पेशंट: ठीक है डॉक्टर। धन्यवाद।
Similar questions