Doctor aur mareez ke beech samvad dengue ke prakop ke baare me
Answers
डॉक्टर और मरीज के बीज डेंगू के प्रकोप को लेकर संवाद
मरीज — डॉक्टर साहब नमस्कार।
डॉक्टर — नमस्ते बताओ क्या तकलीफ है?
मरीज — डॉक्टर साहब मुझे बुखार है कल से।
डॉक्टर — ठीक है मैं चेक करता हूँ। हाथ दिखाओ और मुँह खोलो।
मरीज — जी।
डॉक्टर — क्या तुम्हारा बदन बहुत टूट तो नही रहा।
मरीज — बदन तो नहीं टूट रहा है पर कमजोरी लग रही है।
डॉक्टर — वो तो बुखार में महसूस ही होती है। मैं तुमसे इसलिये पूछ रहा था क्योंकि आजकल डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। अभी तो तुम्हारा बुखार सामान्य बुखार लग रहा है। मैं तुम्हें दो दिन की दवाई दे देता हूँ तुम ठीक हो जाओगे।
मरीज — ठीक है डॉक्टर साहब।
डॉक्टर — लेकिन तुम्हें सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आजकल डेंगू का प्रकोप बहुत फैला हुआ है। वैसे तो तुम्हारा बुखार सामान्य ही है पर आजकल डेंगू का प्रकोप फैला है इसलिये तुम्हें सावधानी बरतने के लिये मैं तुम्हें डेंगू के लक्षण बता देता हूँ।
मरीज — डॉक्टर साहब डेंगू के क्या लक्षण है?
डॉक्टर — अचानक तुम्हें तेज बुखार आए और बहुत थकावट सी महसूस हो। बदन टूटने लगे। जी मितलाने लगे। आंखों में दर्द होने लगे। तो यह डेंगू के लक्षण है और तब डेंगू होने की संभावना हो सकती है ऐसे में तुरंत इलाज जरूरी है ऐसा कोई लक्षण तुम्हे स्वयं में या अपने परिवार में नजर आये तो तुरंत मेरे पास आना।
मरीज — ठीक है डॉक्टर साहब मैं ध्यान रखूंगा
डॉक्टर — घबराने की कोई बात नहीं है तुम्हें यह बातें तुम्हारी सावधानी के लिये कही हैं।
मरीज — बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी फीस कितनी हुई?
डॉक्टर — बाहर कंपाउंडर को दे देना। वो बता देगा। वो ही दवा की पुड़िया भी दे देगा।
मरीज — अच्छा डॉक्टर साहब नमस्ते।
डॉक्टर — नमस्ते