English, asked by Anonymous, 5 months ago

Don't spam❌❌
Spammers stay away.... ​

Attachments:

Answers

Answered by shilpashrivastav1113
0

Answer:

here is your answer plzzzzz mark  me BRAINLIEST

Explanation:

जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले), श्रोता (सुननेवाले) तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तू, वह आदि। जिन सर्वनाम का प्रयोग वक्ता श्रोता या अन्य के लिए किया जाता है वह पुरुषवाचक कहलाता है |

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं :

उत्तम पुरुष

मध्यम पुरुष

अन्य पुरुष

1. उत्तम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता खुद के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे : मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि।

उतम पुरुष के कुछ उदाहरण:-

मैं खाना खाना चाहता हूँ।

मेरा नाम विकास है।

मैं दिल्ली में रहता हूँ।

मैं रोजाना फुटबॉल खेलता हूँ।

मैं जयपुर जा रहा हूँ।

मैं दिन में तीन बार खाना खाता हूँ।

मेरे बहुत सारे दोस्त हैं।

मुझे स्कूल जाना पसंद है।

मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।

मेरा घर मुंबई में है।

मेरे पापा बहुत अच्छे हैं।

मुझको बरसात पसंद है।

मुझको बारिश में भीगना पसंद नहीं है।

मैं कल दिल जाऊँगा।

इस साल मेरे नंबर काफी अच्छे आये हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता ‘मैं’,’मेरे’,’मुझे’, ‘मुझको’ आदि शब्दों का प्रयोग करके खुद के बारे में बता रहा है। अतः ये शब्द उत्तम पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

2. मध्यम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता सुनने वाली व्यक्ति के लिए करता है। जैसे : आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि।

मध्यम पुरुष के कुछ उदाहरण:

मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।

तुम मुझे पसंद हो।

तेरा नाम क्या है?

तुमको किसी दूसरी जगह जाना चाहिए।

जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।

तू बोलता है तो ठीक ही होगा।

आप आज ठीक नहीं लग रहे।

तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।

आपका नाम क्या है?

आजकल आप कहाँ रहते हैं ?

तुम क्या कर रहे हो?

तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।

आप बाज़ार से सामान लेकर आओ।

तुम्हारा नाम क्या है?

ऊपर दिए वाक्यों में वक्ता ने ‘आपको’, ‘तुम’, ‘तुमको’, ‘तुझे’, ‘तू’, ‘आप’ आदि शब्द श्रोता के लिए किये हैं। अतः ये शब्द मध्यम पुरुष की श्रेणी में आते हैं।

3. अन्य पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे : यह, वह, ये, वे, आदि।

अन्य पुरुष के उदाहरण

वह फुटबॉल बहुत अच्छा खेलता है।

मैंने आपको बताया था वह पढाई में बहुत तेज़ है।

वह अमेरिका जाने के सपने देख रहा है।

उसका सपना एक दिन पूरा होगा।

मैंने उसे कहा था कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।

यह किताब उसकी है।

उन सबको यहाँ लेकर आओ।

इनकी तुममे कोई रूचि नहीं है।

इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।

ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता ‘वह’, ‘उसका’, ‘इन्हें’ आदि शब्द प्रयोग करके किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में श्रोता को बता रहा है। अतः ये शब्द्द अन्य पुरुष की श्रेणी में आयेंगे।

Answered by Anonymous
110

Answer:

\red{\underline{\boxed{\odot\mid{\bf{☆Answer☆:-}}}}}

जो सर्वनाम वक्ता (बोलनेवाले), श्रोता (सुननेवाले) तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तू, वह आदि। जिन सर्वनाम का प्रयोग वक्ता श्रोता या अन्य के लिए किया जाता है वह पुरुषवाचक कहलाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं - 1. उत्तम पुरुष , 2. मध्यम पुरुष 3. अन्य पुरुष।

Similar questions