Hindi, asked by swagmaster, 10 months ago

doodh pilane ka mahatva




NAGPANCHMI KE DIN DOODH KA MAHATVA BTAYE IN 100 WORDS!​

Answers

Answered by rishabhkumar43
1

Explanation:

देशभर में नागपंचमी श्रद्धापूर्वक व धार्मिक रीति से मनाई जा रही है। सुबह से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। श्रद्धालु शिवलिंग की पूजा करने के बाद नाग बरमी पर कच्ची लस्सी और फल चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

जम्मू संभाग में सुबह से धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। जगह-जगह भंडारे लगे हुए हैं, जिनमें श्रद्धालु नाग देवता का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। डोगरा संस्कृति में इस दिन का पौराणिक महत्व है। हर जाति व वर्ग के लोग अपने तरीके से इस पर्व को मनाते हैं। माना जाता है कि बरसात के मौसम में सांप-कीड़े बाहर निकल आते हैं और नाग पंचमी के दिन फिर अपने बिल में चले जाते हैं।

Answered by sakshamramola100
0

Answer:

Explanमान्‍यता है कि सावन के महीने में नाग देवता की पूजा करने और नाग पंचमी के दिन दूध अर्पित करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और नाग दंश का भय नहीं रहता है। इसका कारण यह है कि महाराज जनमेजय से नाग यज्ञ से नागों का शरीर जल गया था। नागों की रक्षा आस्तिक मुनि ने की और इनके जलते हुए शरीर पर दूध डालकर शीतलता प्रदान की।ation:

Similar questions