Hindi, asked by Shubham1567, 11 months ago

Doordarshan ke mahanideshak ko Patra likhkar Sundar aur gyanvardhak karyakram prasarit karne ka Anurodh Kijiye Patra lekhan​

Answers

Answered by bhatiamona
23

Answer:

सी-76, विकास  नगर,

शिमला -171001

दिनांक : 12/01/2019

सेवा में,

महा निदेशक,

दूरदर्शन केंद्र,

संसद मार्ग, शिमला ।

विषय : दूरदर्शन कार्यक्रमों हेतु सुझाव ।

महोदय,

         मेरा नाम सुमित गुप्ता है | मैं शिमला का रहना वाला हूँ | मैं आपका ध्यान इस पत्र द्वारा दूरदर्शन-कार्यक्रमों की ओर आकर्षित करना चाहता हैं। दूरदर्शन देश के लाखों लोगों के मनोरंजन व ज्ञान का स्रोत है । कुछ कार्यक्रम तो विशेष रूप से जनता को पसन्द हैं। जैसे—चित्रहार, दिलदरिया, कृषिदर्शन व अन्य सीरियल। मेरा आप से अनुरोध है , आप दूरदर्शन में ज्ञान-प्रतियोगिता और विज्ञान व गणित का कार्यक्रम दिखाया जाए, तो इनसे उनका ज्ञान बढ़े। मुझे आशा है कि, आप इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। धन्यवाद ।

भवदीय,

सुमित गुप्ता  |

Answered by Anonymous
15

Answer:

सी - 86 आजाद नगर ,

लखनऊ - 18 1076

दिनांक 14 -7- 2019

सेवा में ,

महानिदेशक

दूरदर्शन केंद्र

राज मार्ग , लखनऊ

महोदय ,

मेरा नाम अमित गर्ग है , और मैं लखनऊ का रहने वाला हूं । मैं आपका ध्यान इस पत्र द्वारा दूरदर्शन-कार्यक्रमों की ओर आकर्षित करना चाहता हैं। . दूरदर्शन देश के लाखों लोगों के मनोरंजन व ज्ञान का स्रोत है ।

कुछ कार्यक्रम तो विशेष रूप से जनता को पसन्द हैं। जैसे—चित्रहार, ऐसा कहीं देखा है , दिलदरिया, कृषिदर्शन व अन्य सीरियल।

मेरा आप से अनुरोध है कि, आप दूरदर्शन में ज्ञान-प्रतियोगिता , हिंदी साहित्य प्रतियोगिता और विज्ञान व गणित का कार्यक्रम दिखाया जाए, तो इनसे उनका ज्ञान बढ़े। मुझे आशा है कि, आप इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। और दर्शकों को इससे जोड़ने में बहुत आसानी मिलेगी उन्हें इसमें दिलचस्पी बढ़ेगी और उनका ज्ञान भी बढ़ेगा ।धन्यवाद।

भवदीय

अमित गर्ग ।

लखनऊ

Similar questions