Social Sciences, asked by srmurugesan18, 1 year ago

draw a beautiful home and write a few sentences on it in hindi​

Answers

Answered by SimrenLalwani
2

मेरा घर बहुत सुंदर है। उसमें चार कमरे हैं। एक कमरे में टेलीविज़न रखा हुआ है। उस कमरे में हमलोग साथ बैठकर टेलीविज़न देखते हैं। कोई अतिथि आता है तो उसके साथ उसी कमरे में भेंट करते हैं। दूसरे कमरे में खाना खाने के लिए मेज़ और कुर्सियाँ लगी हुई हैं। उसके बगल में मेरे माता पिता का शयन कक्ष है। एक कमरा मेरा है। उसमें मैंने अपने पसंद की चीजें सजा रखी हैं। घर के बाहर छोटा सा बगीचा है। उसमें सुंदर फूल लगे हुए हैं। शाम को हम बाहर बगीचे में बैठते हैं और सुंदर फूलों का आनंद लेते हैं।

Attachments:
Similar questions