Dukandar aur Grahak ke beech 10
samvad in hindi
Answers
Answer:
हामिद- यह चिमटा कितने का है ?
दुकानदार- यह तुम्हारे काम का नहीं है जी।
हामिद- बिकाऊ है कि नहीं ?
दुकानदार- बिकाऊ नहीं है और यहाँ क्यों लाद लाये है ?
हामिद- तो बताते क्यों नहीं, कै पैसे का है ?
दुकानदार-छे पैसे लगेंगे।
हामिद- ठीक बताओ।
दुकानदार- ठीक-ठीक पाँच पैसे लगेंगे, लेना हो तो लो, नहीं तो चलते बनो।
हामिद- तीन पैसे लोगे ?
दुकानदार: आओ भैया आलू लो ! गोभी, टमाटर, गाजर लो I
ग्राहक: भाई साहब ! गाजर कैसे दें ?
दुकानदार: लो साहब ₹40 किलो है I
ग्राहक: ₹40 किलो?
दुकानदार: साहब यह कोई ऐसी वैसी गाजर नहीं है बहुत अच्छी बाजार है आप देखिए कितनी लाल लाल है I
ग्राहक: ना हम तो दूसरी जगह से लेंगे वहां ₹30 किलो मिल रही है I तुम ही एक अनोखे हो जो ₹40 किलो दे रहे हो I
दुकानदार: नहीं भाई साहब ! ऐसी कोई बात नहीं है I हमारी गाजर और उनकी बहुत फर्क है I आप खा कर देखिए कैसी लाल-लाल गाजर है I
ग्राहक: ठीक है चलो ₹30 किलो लगा लो और दो किलो कर दो I
दुकानदार नहीं-नहीं साहिब 35 से ₹1 काम न लगेगा I
ग्राहक: कर दो 2 किलो I
दुकानदार: लीजिए साहिब I
ग्राहक: शुक्रिया I