Hindi, asked by parii9794, 1 year ago

Easiest example of shant ras


KDRaika123: hy

Answers

Answered by bhatiamona
512

शान्त रस

संसार से वैराग्य होने पर, परमात्मा के वास्तविक रूप का ज्ञान होता है और मन को जो शान्ति मिलती है वहाँ शान्त रस कि उत्पत्ति होती है जहाँ न दुःख होता है, न द्वेष होता है मन सांसारिक कार्यों से मुक्त हो जाता है मनुष्य वैराग्य प्राप्त कर लेता है शान्त रस कहा जाता है.

उदाहरण

जब मैं था तब हरी नहीं, अब हरी है मैं नाही,  

सब अँधियारा मिट गया, दीपक देखा माही |

अर्थ : जब मैं अपने अहंकार में डूबा था, तब प्रभु को न देख पाता था, लेकिन जब गुरु ने ज्ञान का दीपक मेरे भीतर प्रकाशित किया तब अज्ञान का सब अन्धकार मिट गया, ज्ञान की ज्योति से अहंकार जाता रहा और ज्ञान के आलोक में प्रभु को पाया.


Similar questions