Hindi, asked by poonamss1o, 1 year ago

eassy in hindi mera ghar

Answers

Answered by kvnmurty
3

                     मेरा घर

     
मेरा घर मुझे बहुत अच्छा लगता है।  मेरे घर में मैं , मेरे पिताजी, मेरी मां मेरी बहन रहते हैं।  मेरे घर में मेरा और मेरी बहन का एक कमरा है।  उस में मेरी अपनी  पलंग और पढने की मेज अलग से हैं । मेरे कमरे के दीवार पर मेरे पापा ने मेरे लिये मेरे पसंड का अच्छा पोस्टर लगाया।  घर में रहना बहुत अच्छा लगता है। मां और पापा मुजे बहुत पयार  करते हैं । 


     
मैं सुबह सात बजे घर से अपने विद्यालय के लिये  अपने भाई के साथ निकल जता हूँ। और दोपहर के तीन बजे वापस अता हूँ।  मेरे घर के अंगन में मेरी मां ने फूलों के पौधे  लगाये।  उन पौधों से शम को और सुबह  खुशबू आती है।  पापा ने मेरे लिये घर के अंदर झूला बनया है।  मैं उस पर बैठकर  नास्ता खाता  हूँ ।  मेरे घर के बगल में बहुत अच्छे लोग रहते हैं । मुझे देखकर वे  खुश होते हैं और हसते भी हैं ।


kvnmurty: please click on thank you link and select best answer
Similar questions