eassy in Hindi on madhur walani ka mahatwa
Answers
वाणी मनुष्य को ईश्वर की अनुपम देन है। मनुष्य का भाषा पर विशेष अधिकार है। भाषा के कारण ही मनुष्य इतनी उन्नति कर सका है। हमारी वाणी में मधुरता का जितना अधिक अंश होगा हम उतने ही दूसरों के प्रिय बन सकते हैं। हमारी बोली में माधुर्य के साथ-साथ शिष्टता भी होनी चाहिए।
मधुर वाणी मनोनुकूल होती है जो कानों में पड़ने पर चित्त द्रवित हो उठता है। वाणी की मधुरता ह्रदय-द्वार खोलने की कुंजी है। एक ही बात को हम कटु शब्दों में कहते हैं और उसी को हम मधुर बना सकते हैं। वार्तालाप की शिष्टता मनुष्य को आदर का पात्र बनाती है और समाज में उसकी सफलता के लिए रास्ता साफ़ कर देती है। कटु वाणी आदमी को रुष्ट कर सकती है तो इसके विपरीत मधुर वाणी दूसरे को प्रसन्न भी कर सकती है।
हमारी वाणी ही हमारी शिक्षा-दीक्षा, कुल की परंपरा और मर्यादा का परिचय देती है। इसलिए हमें वार्तालाप में व्यापारिक बातचीत एवं निजी बातचीत में थोडा अंतर रखना चाहिए। वाणी किसी भी स्थिति में कटु एवं अशिष्ट नहीं होनी चाहिए।
Explanation:
मधुर वाणी अथवा मधुरता एक बड़ा शब्द हैं, जिसका प्रयोग विभिन्न अर्थों एवं जीवन के अनेक भागों में किया जाता हैं. यह ऐसा दिव्य गुण है मधुरता के गुण को धारण करने से जीवन में अद्भुत प्रभाव देखे जा सकते हैं. कई सारे जटिल काम और कई रहस्य व् मुश्किलें मधुर वाणी से हल हो जाती हैं. यह सभी को अचानक ही खोलकर रख देती हैं.
भारतीय संस्कृति में किसी कर्म की पूर्णता के लिए अपने इष्ट ईश्वर से प्रार्थना की जाती हैं. साथ ही उनसे यह आशीर्वाद भी लिया जाता हैं हे परम पिता परमेश्वर मेरे मुहं में मधु हो तथा सदैव मैं मधुर वाणी बोलू.
यह मधुर वाणी का ही प्रभाव होता हैं कि जहर से भरा काला नाग भी फन उठाकर दांच करने लगता हैं. हिरण भी मधुर वाणी संगीत से मोहित होकर अपनी आजादी का त्याग कर एक जगह खड़ा ही रहता हैं. बादलों की मधुर गर्जना सुन मोर पंख फैलाकर नृत्य करने लग जाता हैं, कोयल अपनी मधुर वाणी से कू कू का संगीत छेड़ने लगती हैं.
अर्थात जो मधुर मीठी वाणी बोलता हैं उसका इन्तजार करने वाली की लम्बी कतार होती हैं जबकि कर्ण कटु तथा कड़वा बोलने वालो का कोई स्वागत नहीं करता. मधुर वाणी बोलने वाली स्त्री घर को स्वर्ग बना देती हैं. वही सर्वगुणसंपन्न नारी की कटु वाणी पुरे घर के माहौल को नरकमय बना देती हैं. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं उसे अपने दोस्तों पड़ोसियों से अच्छे सम्बन्ध रखने पड़ते हैं.
उनके पड़ोसियों के साथ रिश्ते वाणी के स्वरूप पर ही निर्भर करती हैं. एक मधुर वाणी एवं मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति अपने शत्रु को भी मित्र बना देता हैं. इसके उल्ट कर्कश वाणी का व्यक्ति अपने अच्छे दोस्त को भी शत्रु बना देता हैं. किसी ने नारी के गुणों के बारें में ठीक ही लिखा हैं कि सुन्दरता, व्यवहार में कुशलता और घर के कामों में निपुण ये नारी के मूल गुण हैं इसी तरह वाणी की मधुरता भी अहम गुण हैं.
मगर नारी की वाणी का कठोर होना उसके अन्य गुणों पर भी पानी फेर देता हैं. सौन्दर्य, परिधान, आभूषण इन सभी से ऊपर मीठी वाणी को स्थान दिया गया हैं. मधुरता को ही सबसे बड़ा धन व श्रृंगार माना गया हैं. सतोगुण में मधुरता का जन्म होता हैं जहाँ सतोगुण नहीं होता हैं वहां क्लेश का राज होता हैं. मधुर वाणी वाले लोग अपने आस पास स्वस्थ सुंदर व् मनोहर वातावरण उत्पन्न करते हैं.