eassy on corona virus in hindi...(200 in word)
Answers
Explanation:
" बचाव ही इलाज है यह समझाना है कोरोनावायरस नहीं घबराना है "
1 प्रस्तावना = विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है | कोरोनावायरस बहुत सुक्ष्म है लेकिन प्रभावी वायरस है | कोरोनावायरस मानक के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल गया है |
2 कोरोनावायरस क्या है = कोरोनावायरस का संबंध की एक ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती हैं | इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर से खेलना शुरू हुआ था | यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानियां बरतनी चाहिए | कोरोनावायरस खांसी को ठीक से गिरने वाली बूंदों के जरिए फैलता है कोविड-19 का नाम यह वायरस अब तक 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है |
3 इस वायरस के लक्षण = कोरोनावायरस में पहले बुखार होता है | उसके बाद सूखी खांसी होने लगती है | इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोनावायरस का संक्रमण है | कोरोनावायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी किडनी फेल होना और यहां तक की मौत भी हो सकती है |
4 कोरोनावायरस से बचने के उपाय = स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोनावायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं |
1 जैसे हाथों को साबुन अथवा पानी से बार-बार धोना |
2 अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना |
3 आस्था और सत्य समय नाक और मुंह पर रुमाल या टिशू पेपर से ढककर रखें |
4 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें |
5 जिन व्यक्तियों में खांसी जुकाम के लक्षण हो उनसे दूरी बनाए रखें |
6 अंडे और मांस के सेवन से बचें | जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें |
4 मात्र पहनने का तरीका =
1 मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए |
2 अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोने |
3 मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक और मुंह का हिस्सा उस से ढका रहे |
4 मास्क उतारते वक्त भी मांस की रबड़ या फीता पकड़ कर निकालना चाहिए मास्क नहीं छूना चाहिए |
5 हर रोज मास्क बदलना चाहिए |
5 करुणा का संक्रमण फैलने से कैसे रोके =
1 सार्वजनिक वाहन जैसे बस ऑटो रेलगाड़ी या टैक्सी आदि से यात्रा ना करें अगर आप किसी भीड़ वाली जगह गए हो तो प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें |
2 अगर आप संक्रमित इलाके या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है इसलिए आप घर में भीतर ही रहने का प्रयास करें ||
6 निष्कर्ष / उपसंहार = कोरोनावायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकते हैं सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां की है तो इसलिए सतर्क रहें स्वस्थ रहें और कोरोनावायरस को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें इससे पहले भी कई महामारी आ आई है जिन पर हमने एक दूसरे के सहयोग से विजय हासिल की है उसी तरह हम सब मिलकर इस कोरोनावायरस कट को भी दूर भगाएंगे|
hope it's help ful please drop some thanks