Hindi, asked by shona1, 1 year ago

eassy on incident which taught me never give up

Answers

Answered by sheetal2015
1
कुछ साल पहले मैं अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने और ट्रैकिंग करने शहर से दूर गए हुए थे। जंगल में ट्रैकिंग और मौज़ मस्ती के बाद जब हम घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक बीच रास्ते में हमारी कार बिगड़ गई। कई बार स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन कार स्टार्ट ही नहीं हो रही थी। वह रास्ता भी काफी सुनसान था। ट्रैफिक लगभग ना के बराबर था। एक दो गाड़ी वाले निकले लेकिन कोई हमारी मदद के लिए रुका ही नहीं । हम लोगो ने इंजिन भी चेक किया लेकिन समस्या समझ ही नहीं आ रही थी। लेकिन हम लोगो ने भी हार  नहीं मानी। हम लगातार कोशिश करते रहे। काफी समय निकल चुका था। दोपहर से रात होने आई थी। जंगली जानवरो की आवाज भी आने लगी थी। लेकिन कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। हमने देखा कि फ्यूल लाइन में रुकावट थी उसमे कुछ कचरा फंस गया था। हमने उसे साफ़ किया और कार स्टार्ट हो गयी।
हम फ़ौरन वहाँ से निकल गए। हम सफल हुए क्योंकि हमने कोशिश जारी रखी। बाद में पता चला की उस इलाके में कई बार तेंदुआ भी आ जाता है।

manuraipuri: plzzzzz write more word its nice but less content
Similar questions