Hindi, asked by dn0665926, 6 months ago

एच पी का पूरा नाम लिखकर दैनिक जीवन में महत्व महत्व बताइए कारण बताइए कि मुंह का एचपी 5.5 से कम होने पर दांत खराब होने से शुरू हो जाते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में गलत दिया गया है, एचपी नही पीएच होता है।

पीएच (PH) का पूरा नाम है...

पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन (Potential of Hydrogen)

स्पष्टीकरण:

पीएच (PH) यानि पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन यानी हाइड्रोजन की संभावित क्षमता होती है। हाइड्रोजन के अणु ही किसी पदार्थ की प्रकृति तय करते हैं, कि वो पदार्थ अम्लीय है या क्षारीय है। अगर किसी पदार्थ का पीएच 1 या 2 है, यानि 5 से कम है, तो उसकी अम्लीय प्रकृति होगी। अगर पदार्थ का पीएच 11 या 12 है तो उसकी प्रकृति क्षारीय होगी।  

सामान्य तौर पर 7 पीएच को उदासीन माना जाता है। पानी का पीएच भी 7 होता है, इसलिए पानी में पदार्थ अम्लीय या क्षारीय नही रहता।  

हमारे दाँतो का सामान्य पीएच 5.5 से कम होने पर दांत के अंदर की प्रकृति अम्लीय हो जाती है, जिससे दांतों में कैविटी आदि बनने लगती हैं और इन कैविटी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो दाँतों में सड़न के लिये उत्तरदायी होते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions