Ek aadmi 100 rupaye lekar dukan par saman lene gya usne 75 rupaye ka saman kharida. dukhandaar ne usse 5 rupaye lautaya ar wo chhap ghar laut gya
Answers
Ek aadmi 100 rupaye lekar dukan par saman lene gya usne 75 rupaye ka saman kharida. dukhandaar ne usse 5 rupaye lautaya ar wo chhap ghar laut gya.
एक आदमी 100 रुपये लेकर दुकान पर गया। उसने 75 रुपये का सामान खरीदा और दुकानदार ने उसे 5 रुपये वापस किये। वो आदमी 5 रुपये लेकर घर लौट आया।
वो आदमी अपने घर से 100 रुपये तो लेकर निकला होगा पर ये जरूरी नही कि वो 100 रूपये का नोट लेकर निकला हो।
संभव है कि वो 100 रुपये के छुट्टे लेकर निकला हो, जिसमें उसके पास 50 रुपये का एक नोट, 20 रुपये के दो नोट और 10 रुपये का एक नोट हों या उसके पास 50 रुपये का एक नोट, 20 रुपये का एक नोट और 10 रुपये के तीन नोट हों। इस प्रकार उसके पास छुट्टे रूप में 100 रुपये हुये।
चूंकि उसने 75 रुपये का सामान लिया तो 80 रुपये ही दिये होंगे। 50 रुपये का एक नोट 30 रुपये 10 और 20 के नोट के रूप में दिये होंगे। इसी कारण दुकानदार ने उसे 5 रुपये वापस दिये।