Hindi, asked by Greatanshthe5519, 1 year ago

Ek kanjus ke pass sone ki ashrafia - bakse main bhar kr khet main gaad Dena - roj raat ke samay ginna - chor ka dekh Lena -

Answers

Answered by khushiuttam2gmailcom
9
join all the points you will get your answer


otherwise I will made it.but tell me atleast.
Answered by Priatouri
30

कहानी-लेखन।

Explanation:

एक बार की बात है एक गांव में एक बड़ा व्यापारी रहता था। यह व्यापारी जितना बड़ा था उतना ही कंजूस था। एक बार जब वह व्यापारी किसी जरूरी काम से दूसरे गांव जा रहा था तभी उसे ना जाने ऐसा क्यों लगा कि किसी ने उसकी सोने की अशर्फियों को देख लिया है। ऐसा संदेह होने पर ही व्यापारी ने फैसला लिया कि वह अपनी सारी अशर्फियों को एक बक्से में भर कहीं दबा देगा। जब वह अपना बक्सा खेत में दबाने के लिए गया तब एक चोर ने चुपके से उसे देख लिया। हालांकि चोर यह नहीं जानता था कि बक्से में सोने की अशरफिया है लेकिन चोर तो चोर है उसे तो चोरी करनी ही थी।  

जब व्यापारी खेत से निकल गया तो चोर ने उसी जगह को खोदा जहां पर व्यापारी ने वह बक्सा दबाया था। चोर ने देखा कि उस बक्से में तो केवल ईट पत्थर ही थे और वह समझ गया जरूरी है उस व्यापारी की ही चाल है। जब चोर व्यापारी को चुपके से देख रहा था तो व्यापारी ने अपने पास रखें शीशे में उस चोर की शक्ल देख ली थी इसलिए उसने फैसला लिया कि वह अपने बच्चे को यहां नहीं जब आएगा बल्कि अपने साथ ले जाएगा। इससे पता चलता है कि कंजूस व्यापारी ना केवल कंजूस था बल्कि दिमाग का भी बहुत तेज था।

और अधिक जानें:  

लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी  

https://brainly.in/question/6869727

Similar questions