Hindi, asked by anitadevi22188, 5 hours ago

ek kavita likho in hindi​

Answers

Answered by Aparandongre
1

Answer:

अगर पेड़ भी चलते होते

अगर पेड़ भी चलते होते,

कितने मजे हमारे होते,

बांध तने में उसके रस्सी,

चाहे जहाँ कहीं ले जाते।

जहाँ कहीं भी धूप सताती,

उसके नीचे झट सुस्ताते,

जहाँ कहीं वर्षा हो जाती,

उसके नीचे हम छिप जाते।

लगती भूख यदि अचानक,

तोड मधुर फल उसके खाते,

आती कीचड-बाढ क़हीं तो,

झट उसके उपर चढ जाते।

अगर पेड़ भी चलते होते

कितने मजे हमारे होते!

Explanation:

Hope it's helpful

Similar questions